Saturday, March 15, 2025
Homeजुर्ममथुरा में भोपाल की युवती से दुष्कर्म: पंडा सहित तीन के खिलाफ...

मथुरा में भोपाल की युवती से दुष्कर्म: पंडा सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज, तलाश में जुटी पुलिस


मथुरा। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक युवती को अगवा करके उसके साथ मथुरा में दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने मथुरा के एक पंडा सहित तीन लोगों के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म, छेड़छाड़, मारपीट करने का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

भोपाल की रहने वाली 23 वर्षीय युवती ने पुलिस को दिए शिकायत पत्र में कहा कि अक्तूबर 2021 में वह परिवार के साथ गोवर्धन में गिरिराजजी की परिक्रमा करने मथुरा गई थी। वहां घूमने के वक्त उसका परिचय मनोज पंडा और उसके साथी सुमित दांगी से हो गया था। तब मनोज और सुमित ने उसका मोबाइल नंबर ले लिया था।


मिलने के बहाने बुलाया था युवती को
इसके बाद उसकी मनोज और सुमित से फोन पर बात होने लगी थी। युवती का आरोप है कि जनवरी में उसके पास सुमित का फोन आया तो उसने कहा कि मनोज पंडा तुमसे मिलना चाहता है और वह भोपाल रेलवे स्टेशन पर है। युवती के अनुसार कुछ देर बाद सुमित बाइक लेकर उसके मोहल्ले में पहुंचा और युवती को फोन पर बुलाकर उसे बाइक से स्टेशन ले गया।


युवती का आरोप है कि यहां से दोनों आरोपी उसे फुसलाकर उसे दिल्ली ले गए। मनोज उसे फरीदाबाद में चचेरे भाई के घर भी ले गया। यहां 10 दिन तक रखने के वक्त मनोज ने उसके साथ दुष्कर्म किया। चचेरे भाई ने भी उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए दुष्कर्म की कोशिश की। आरोप है कि मनोज उसे मथुरा में अलग कमरे में डरा-धमकाकर रखता था।

पीड़ित युवती ने शिकायत में बताया कि उसे पता चला कि मनोज शादीशुदा है। उसके दो बच्चे भी हैं। वर्तमान में पीड़िता ढाई माह की गर्भवती भी है। घटना के संबंध में एसपी देहात श्रीशचंद का कहना है कि इस मामले में मध्य प्रदेश पुलिस की पूरी मदद की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments