मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के बीफार्मा के विद्यार्थियों को आईटी स्टाफिंग, डवलपिंग और ट्रेनिंग के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ती कंपनी आईटेनिक टेक्नोलाजी ने चयनित किया है। कंपनी ने आफलाइन चयन प्रक्रिया अपनाकर यह प्लेसमेंट किया है।
आईटेनिक टेक्नोलाजी प्रा.लि. के एचआर विभाग ने आफलाइन परीक्षा, इंटरव्यू के द्वारा संस्कृति विवि के बीफार्मा के आठ विद्यार्थियों का चयन किया। कंपनी द्वारा चयनित छात्रों में बीफार्मा के मोहित वार्ष्णेय, आर्घीय मजूमदार, गौरव कुमार यादव, उदित जौहरी, छात्रा प्रियंका शर्मा, दीपक कुमार यादव, सुजीत कुमार, केशव कुमार शामिल हैं।
कंपनी के एचआर मुदित शर्मा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आईटेनिक टेक्नोलाजी आईटी स्टाफिंग, डवलपिंग और ट्रेनिंग के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ने वाली कंपनी है। कम ही समय में इस कंपनी ने प्रतिस्पर्धियों के बीच अपना प्रतिष्ठित स्थान बनाया है। एचआर ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्कृति विवि के छात्रों ने चयन प्रक्रिया के दौरान अपनी योग्यता का बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
संस्कृति विवि की विशेष कार्याधिकारी श्रीमती मीनाक्षी शर्मा ने चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जहां भी जाएं, यह याद रखें कि आप संस्कृति विवि के विद्यार्थी रहे हैं, जिनकी एक पहचान है। अपने शिक्षण संस्थान का नाम रौशन करें। उन्होंने कहा कि संस्कृति विवि के विद्यार्थियों को रोजगारपरक शिक्षा प्रदान की जा रही है। यही वजह है कि ये विद्यार्थी कंपनियों की आवश्यकताओं पर खरे उतर रहे हैं।