आगरा। एसएन मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशियलिटी सेंटर का निर्माण अंतिम चरण में हैं। जुलाई से इसमें गंभीर रोगों की ओपीडी शुरू हो जाएगी। कॉलेज प्रशासन ने इमारत की हर मंजिल पर विभाग तय कर दिए हैं। इसी के आधार पर ऑपरेशन थिएटर और वार्ड बनाए जाएंगे। पहली मंजिल पर न्यूरोलॉजी के मरीज देखे जाएंगे, आठवीं पर होगा दिल का ऑपरेशन।
एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि सुपर स्पेशियलिटी इमारत आठ मंजिला है। इसमें ओपीडी, वार्ड के साथ संबंधित मर्ज के ऑपरेशन की व्यवस्था नजदीकी मंजिल पर की है। इससे मरीज को ऑपरेशन थिएटर में शिफ्ट करना आसान होगा। ग्राउंड फ्लोर पर वेटिंग एरिया, रिसेप्शन काउंटर होंगे। संबंधित विभाग में चिकित्सकों के चैंबर, नर्सिंग स्टाफ कक्ष की भी व्यवस्था है।
12 करेाड़ रुपये से खरीदे जाएंगे उपकरण
प्रमुख अधीक्षक डॉ. बृजेश शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत 200 करोड रुपये से बन रही इमारत में 12 करोड़ रुपये से उपकरण खरीदे जाएंगे। जुलाई में विशेषज्ञों की ओपीडी शुरू हो जाएगी। इसके बाद ऑपरेशन थिएटर बनाए जाएंगे और मरीजों को सर्जरी की सुविधा मिलेगी।
ये की है व्यवस्था:
पहली मंजिल: न्यूरोलॉजी (तंत्रिका तंत्र-मस्तिष्क की बीमारी)
दूसरी मंजिल: न्यूरोसर्जरी (तंत्रिका तंत्र-मस्तिष्कि संबंधी बीमारी के ऑपरेशन)
तीसरी मंजिल: मेडिकल गेस्ट्रोइंटेरोलॉजी(पेट रोग)
चौथी मंजिल: सर्जिकल गेस्ट्रोइंटेरोलॉजी (पेट रोग के ऑपरेशन)
पांचवीं मंजिल: नेफ्रोलॉजी(किडनी की बीमारी)
छठी मंजिल: यूरोलॉजी(पेशाब संबंधी बीमारी)
सातवीं मंजिल: कॉर्डियोलॉजी(हृदय संबंधी बीमारी)
आठवीं मंजिल: कॉर्डियो थोरायसिस एंड वैस्कुलर सर्जरी(फेफड़ों में कैंसर, हृदय समेत अन्य के ऑपरेशन)