मथुरा। नौहझील थाना क्षेत्र के गांव मुबारिक में एक प्रेमी ने एकतरफा प्यार में दुल्हन की गोली मारकर हत्या कर दी है। हत्यारोपी युवक ने दूल्हे को भी तमंचा दिखाते हुए धमकाया और घटना स्थल से फरार हो गया। घटना से शादी समारोह में मातम छा गया। वहीं गांव में हलचल मच गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एसपी ग्रामीण एवं पुलिस आधिकारियों ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। हत्यारोपी की तलाश की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक नौहझील के गांव मुबारिकपुर में खूबीराम की बेटी काजल की शादी हो रही थी। तभी शादी समारोह में एक युवक तमंचा हाथ में लिए जाम धमका फेरों से ठीक पहले उसने दुल्हन को गोली मार दी। गोली दुल्हन की आंख के पास जा लगी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद शादी समारोह में चीखपुकार मच गई। सिरफिरे युवक ने शादी समारोह में बैठे दूल्हे को को भी तमंचा दिखाते हुए धमकाया और मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि हत्या को अंजाम देने से पहले इससे पहले वरमाला के समय युवक ने पथराव किया। जिससे शादी समारोह में हलचल मच गई थी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसपी ग्रामीण श्रीश्चन्द्र और पुलिस अधिकारियों ने जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस ने शव केा पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया और हत्यारोपी की तलाश शुरू कर दी है।