वृंदावन। कान्हा माखन पब्लिक स्कूल की वैन में दो बच्चे झुलस गए और कई की जान पर बन आई। घटना के बाद स्कूल वैन में फंसे बच्चों को छोड़ चालक भाग गया। स्थानीय लोगों ने बामुश्किल केएमपीएस की वैन से बच्चों को बाहर निकाला और झुलसे बच्चों को रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम अस्पताल भेजा। दरअसल केएमपीएस की स्कूल वैन का रेडियेटर फट गया था। जिससे यह हादसा बच्चों को घरों से स्कूल ले जाते वक्त आज सुबह हुआ। काबिलेगौर बात यह है कि स्कूल वैन का ना ही बीमा है और ना ही फिटनेस प्रमाणपत्र भी एक्सपायर हो चुका है।


प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्कूली वाहनों की जांच कराने के आदेश शायद जिले के नामीगिरामी स्कूल के लिये मायने नही रखते है। कुछ ऐसा ही मामला शुक्रवार को प्रकाश में आया है। जहां स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से मासूम बच्चो की जान पर बन आयी। स्कूल वेन का रेडियेटर फटने से दो बच्चे झुलस गये। जबकि ड्राइवर मौके से भाग निकला। मामला नामीगिरामी कान्हा माखन पब्लिक स्कूल की वृंदावन शाखा का है। जहां स्कूल की टाटा मैजिक वैन संख्या यूपी 85 बी टी 0933 रोज की तरह बच्चो को लेकर स्कूल जा रही थी।तभी आनँद वाटिका कालोनी के समीप अचानक वैन का रेडियेटर गर्म होकर तेज आवाज के साथ फट गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वैन का चालक हादसा होते ही मौके से भाग निकला। आसपास रह रहे लोगो ने गाड़ी में फंसे बच्चो को बाहर निकाला।जिनमे से दो बच्चो के घायल होने पर उन्हें रामकृष्ण मिशन अस्पताल भिजवाया गया। इधर घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। बच्चो के नाम देव स्वामी पुत्र जितेंद्र व चित्रा पुत्री गौरव बताये गये है। इधर घटना के बाद भी स्कूल प्रबंधन ने बच्चो की जानकारी लेना जरूरी नही समझा। यहाँ बताते चले कि उक्त स्कूल वैन का बीमा,फिटनेस प्रमाणपत्र एक्सपायर हो चुका था और स्कूल की पट्टिका भी वैन पर नही लगी थी।