कमल सिंह यदुवंशी
गोवर्धन। पिछले 22 दिन से लापता आठ वर्षीय बालिका नन्दनी को पुलिस ने गोवर्धन परिक्रमा मार्ग में सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने बालिका केा उसके परिजनों को सौंप दिया है। जिससे बालिका के परिजनों के चेहरे खिल उठे। परिजनों ने पुलिस के कार्य की सहराना की हैं।
जानकारी के मुताबिक थाना गोवर्धन की पुलिस टीम ने 6 मई को अपहृता नन्दिनी पुत्री रामप्रसाद निवासी पानी की टंकी वाली गली, गोवर्धन को हरगोकुल मन्दिर दसविसा गोवर्धन से सकुशल बरामद किया है। इस मामले बालिका की दादी विमला देवी ने गोवर्धन थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था।
बालिका को बरामद करने वाली पुलिस टीम में शामिल पुंलिसकर्मी
- प्रभारी निरीक्षक श्री जितेन्द्र कुमार द्विवेदी थाना गोवर्धन मथुरा ।
- व0उ0नि0 प्रदीप कुमार सैंगर थाना गोवर्धन मथुरा ।
- उ0नि0 चन्द्रवीर सिँह थाना गोवर्धन, मथुरा ।
- उ0नि0 हरेन्द्र कुमार मलिक थाना गोवर्धन, मथुरा ।
- है0का0 1171 पवन कुमार थाना गोवर्धन मथुरा ।
- है0का0 350 अमित कुमार थाना गोवर्धन मथुरा ।
- का0 2217 मनोहर थाना गोवर्धन मथुरा ।
- म0का0 1301 लेखनी थाना गोवर्धन मथुरा ।