हरदोई। संडीला इलाके के सुंदरपुर निवासी एक ही परिवार के सात लोगो की मथुरा जिले के नौहझील थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे पर हादसे में मौत का मामला, पोस्टमार्टम होकर गांव पहुंचे। शव देखकर परिजनों में मचा कोहराम गया। दुर्घटना के बाद से गांव में सन्नाथ पसर गया। नवदम्पति समेत सभी सात शवों का एकसाथ अंतिम संस्कार किया गया।
संडीला इलाके के सुंदरपुर निवासी एक ही परिवार के सात लोगो की मथुरा के पास सड़क हादसे में मौत के बाद पोस्टमार्टम होकर गांव पहुंचे शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया और ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई तथा गांव में सन्नाटा पसर गया। मौके पर परिजनों द्वारा सरकार से सहायता की मांग की गई जिस पर अंतिम संस्कार एक घंटे तक बाधित रहा। विधायक अलका सिंह अर्कवंशी ने पहुंचकर परिजनों से शोक संवेदना प्रकट करते हुए सरकार से हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया गया जिसके बाद परिजनों ने शवों का अंतिम संस्कार कर दिया।
गौरतलब हो कि संडीला इलाके के सुंदरपुर निवासी लल्लू, शकुंतला पत्नी लल्लू, बेटे संजय, निशा पत्नी संजय, राजेश, नंदनी पत्नी राजेश, धीरज वा कृष पुत्र संजय वा श्रीगोपाल के साथ कार द्वारा नोएडा जा रहे थे। यमुना एक्सप्रेसवे पर मथुरा अज्ञात वाहन की टक्कर से कार सवार सात लोगो की मौत हो गई थी और श्रीगोपाल वा कृष घायल हो गए थे जिनका इलाज नोएडा के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
अंतिम संस्कार के दौरान विधायक अलका सिंह अर्कवंशी, सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बाजपेई, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमित गुप्ता, सपा विधान सभा अध्यक्ष आरपी यादव, एसडीएम डीपी सिंह, सीओ महावीर सिंह सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारी रहे मौजूद।