Sunday, March 16, 2025
Homeजुर्मPRV पुलिस टीम पर हमला करने वाला मुकेश गिरफ्तार

PRV पुलिस टीम पर हमला करने वाला मुकेश गिरफ्तार


कोमल पाराशर
महावन।
पुलिस ने होमगार्ड के साथ मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने और सरकारी पिस्टल छीनने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी जमुनापार पुलिस ने 10 मई को कालर राजेन्द्र की सूचना पर नगला कोलू पहुंची पीआरवी सिपाही मीनू कुमार साथ में होमगार्ड विपिन शर्मा पर आरोपी मुकेश व उसके भाई कलुआ व तनु व 3-4 अज्ञात महिलाओं द्वारा सूचना पर पहुँचे पीआरवी 4181 के कर्मचारीगण कांस्टेबल मीनू कुमार साथ में होमगार्ड विपिन शर्मा के साथ मारपीट, गालीगलौज व जान से मारने की धमकी एवं सरकारी कार्य में बाधा डालने व सरकारी पिस्टल को छिनने के प्रयास करने के सम्बन्ध में थाने में मुकेश पुत्र हरप्रसाद निवासी नगला कोलू उम्र 34 बर्ष को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments