Sunday, March 16, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने माया को दिलाया सेवा पूजा का...

कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने माया को दिलाया सेवा पूजा का चार्ज,सिविल कोर्ट ने थाना प्रभारी को दिया था आदेश


राघव शर्मा
बरसाना।
राधारानी मंदिर की छह माह कि सेवा पूजा को लेकर बुधवार को फिर विवाद गहरा गया। इस दौरान सिविल कोर्ट के आदेश का पालन कराते हुए बरसाना पुलिस ने माया देवी को सेवा पूजा का चार्ज दिलवा दिया। बताते चलें कि कस्बे के अक्षयराम थोक के स्व. हरवंश गोस्वामी की दो साल में छह माह की सेवा पूजा आती है। उक्त सेवा पूजा को लेकर रासबिहारी गोस्वामी व माया देवी में विवाद चल रहा था। जिसके चलते 6 मई को सिविल जज जूनियर डिविजन छाता द्वारा माया देवी के पक्ष में आदेश पारित किया गया। वहीं 7 मई को उक्त आदेश के अनुपालन के लिए एसडीएम गोवर्धन ने भी आदेश जारी कर दिया, लेकिन उसके बावजूद भी रासबिहारी गोस्वामी ने माया देवी को सेवा पूजा का चार्ज नहीं सौंपा।

इस दौरान दो बार तहसीलदार गोवर्धन व थाना प्रभारी बरसाना ने प्रयास भी किये। लेकिन माया देवी को सेवा का चार्ज नहीं दिला सके। वहीं 10 मई को सिविल जज जूनियर डिवीजन छाता ने बरसाना थाना प्रभारी निरीक्षक व एसएसपी मथुरा को निर्देशित करते हुए कोर्ट के आदेश का अनुपालन कराने को कहा। जिसके चलते बुधवार को थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश मलिक पुलिस बल के साथ राधारानी मंदिर पहुचे, लेकिन रासबिहारी गोस्वामी ने सेवा देने से मना कर दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ वापस लौट आये। वहीं थाना परिसर पर माया देवी व उसके स्वजनों ने सेवा न मिलने पर हंगामा काटा। इस दौरान पुलिस पर गम्भीर आरोप भी लगाये। जिसके बाद एसएसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी निरीक्षक दुवारा पुलिस बल के साथ राधारानी मंदिर पहुचे, लेकिन मंदिर सेवायतों ने गेट नहीं खोले। जिसके बाद थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ रसोई के गेट से मंदिर के अंदर घुसे। इस दौरान माया देवी भी उनके साथ थी। सिविल कोर्ट के आदेश का अनुपालन कराते हुए थाना प्रभारी ने माया देवी को सेवा का चार्ज दिलवाया। माया देवी पक्ष से सेवा पूजा का चार्ज सेवायत चंदर गोस्वामी व हेमंत गोस्वामी ने लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश मलिक ने बताया कि सिविल कोर्ट छाता के आदेश पर माया देवी को सेवा पूजा का चार्ज दिलवा दिया गया है।

राधारानी के शयनकक्ष में घुसी पुलिस, तोड़ी मर्यादा
राधारानी मंदिर पर सेवा पूजा का चार्ज दिलाने के दौरान पुलिस कर्मी राधारानी के शयन कक्ष में घुस गये। जिसको लेकर गोस्वामी समाज मे रोष व्याप्त है। मंदिर के सह रिसीवर सौरभ गोस्वामी ने बताया कि पुलिस कर्मियों ने मंदिर की मर्यादा तोड़ी है। जिसको लेकर एसएसपी से शिकायत करेंगे।

बरसाना पुलिस ने अधिवक्ता से की अभद्रता
छह माह की सेवा पूजा विवाद के दौरान सेवायत बने अधिवक्ता ललित गोस्वामी से भी बरसाना पुलिस ने अभद्रता की। ललित गोस्वामी एडवोकेट ने कहाकि बरसाना पुलिस ने उसके साथ धक्का मुक्की है। जबकि वो सिर्फ रासबिहारी गोस्वामी का पक्ष रख रहे थे, लेकिन उसके बावजूद बरसाना थाना प्रभारी ने उनके साथ अभद्रता की।

आधा घन्टा देरी से खुला राधारानी मंदिर
छह माह की सेवा पूजा के विवाद के चलते बुधवार कि शाम राधारानी मंदिर आधा घन्टा देरी से खुला। मंदिर रिसीवर संजय गोस्वामी एडवोकेट ने बताया कि सेवा पूजा को लेकर रासबिहारी व माया देवी में विवाद चल रहा था। जिसके चलते सिविल कोर्ट छाता के आदेश पर बुधवार को माया देवी ने सेवा पूजा का चार्ज संभाला। इस कारण राधारानी मंदिर आधा घन्टा देरी से खुला।

27 अप्रैल से सेवा में काबिज था रासबिहारी गोस्वामी
माया देवी हरवंश गोस्वामी की वैध पत्नी है। हरवंश गोस्वामी की सभी संपत्ति की अधिकारी भी माया देवी है। सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट ने भी उसे अधिकारी माना है, लेकिन 27 अप्रैल से रासबिहारी गोस्वामी व कुछ लोग जबरन उसकी सेवा पूजा पर कब्जा करें हुए थे। जिसको लेकर सिविल जज जूनियर डिवीजन छाता द्वारा माया देवी के हक में 6 मई को ही आदेश पारित कर दिया था, लेकिन सत्ता की हनक में रासबिहारी गोस्वामी सेवा देने को तैयार नहीं था। पुलिस बल के साथ माया देवी को उसका अधिकार मिला है।

सेवा पूजा को लेकर जिला जज के यहां सुनवाई
माया देवी को हाईकोर्ट ने सेवा का अधिकारी ही नहीं माना है। 2019 में हाईकोर्ट के आदेश पर ही हमने माया देवी से सेवा ली थी। इस बार भी 27 अप्रैल से हम विधिवत राधारानी मंदिर पर सेवा पूजा करते आ रहे थे, लेकिन सिविल कोर्ट छाता ने माया देवी के पक्ष में एक तरफा स्टे का आदेश पारित कर दिया। माया देवी सेवा में काबिज भी नहीं थी। उक्त स्टे आदेश को लेकर बरसाना पुलिस ने जबरन हमें सेवा पूजा से बेदखल कर दिया है। जबकि जिला जज के यहां उक्त स्टे को लेकर सुनवाई चल रही है। जिसमें गुरुवार की तारीख पड़ी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments