बहराइच। वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए शत-प्रतिशत लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य हो जाने से जिले में वृद्धा पेंशन पाने वाले वृद्ध जनों के दिलों की धड़कनें तेज हो चली है। बताया जाता है कि आधार प्रमाणीकरण के सम्बन्ध में शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों की जानकारी आमजनमानस को दिये जाने हेतु विभाग को विभिन्न माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाना था किंतु विभाग की लचर कार्य प्रणाली से संचालित अभियान में अब तक मात्र 37975 वृद्धजनों द्वारा आधार प्रमाणीकरण करा सके है। जो कि कुल लाभार्थियों का मात्र 38.97 प्रतिशत है।
अब तक जनपद के 59062 लाभार्थी ऐसे हैं जिनका प्रमाणीकरण अब तक नहीं हो सका है। जबकि शासन के स्पष्ट निर्देश हैं कि प्रमाणीकरण के बिना वृद्धजनों को पेंशन की किश्त नहीं मिलेगी। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने वृद्धावस्था पेंशन योजना के लाभार्थियों से जल्द से जल्द अपना आधार प्रमाणीकरण अवश्य कराने के लिए कहा है।जिससे उनके खाते में पेंशन भेजी जा सके। कार्यालय के चक्कर काट वृद्धजन स्वयं अपने मोबाईल, जनसुविधा केन्द्र अथवा जन सेवा केन्द्र के माध्यम से आधार प्रमाणीकरण की कार्यवाही करने को विवश है।
शासन द्वारा बिना आधार सत्यापन के पेंशन की अगली किश्त जारी न होने के चलते वृद्ध जनों में निराशा होने की संभावना बढ़ रही है।जिसके चलते आधार सत्यापन न कराने वाले लाभार्थियों को अगले महीने से पेंशन से वंचित होना पड़ सकता है।समाजकल्याण विभाग ने लाभार्थियों को सुझाव दिया है कि प्रमाणीकरण में किसी प्रकार की असुविधा होने पर तत्काल सम्पर्क कर इसी माह अपना आधार प्रमाणीकरण अवश्य करा लें। यदि फिर भी प्रमाणीकरण न हो पाने पर जिला समाज कल्याण विभाग आना पड़ेगा।