Saturday, March 15, 2025
HomeUncategorizedआज का पञ्चांग: 16 मई 2022, सोमवार

आज का पञ्चांग: 16 मई 2022, सोमवार


श्रीगणेशाय नम:

आज सोमवार को वैशाख सुदी पूर्णिमा 09:45 तक पश्चात् प्रतिपदा शुरु , स्नान – दान की बैशाखी पीपल पूर्णिमा (तिल – सुवर्णादि दान , यम / धर्मराज के लिए जल – कुम्भादि दान ) , बैशाख मासीय व्रत – स्नान – यम – नियमादि समाप्त , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग 13:18 से सूर्योदय तक , यमघण्ट योग सूर्योदय से 13:18 तक , सौर (वृष ) ज्येष्ठ मास आरम्भ , ग्रीष्मोत्सव पूर्ण (मा. आबू ) , श्री कूर्म जयन्ती (श्री कूर्मावतार / कच्छपावतार , वैशाख पूर्णिमा को ) , श्री बुद्ध जयन्ती /श्री बुद्ध पूर्णिमा / बुद्ध परिनिर्वाण दिवस , पूर्ण चन्द्रग्रहण (सुबह 08:59 से 10:23 तक , भारत में दिखाई नहीं देगा इसलिए यहां इसका सूतक कालादि नहीं लगेगा ) , मेला देवयानी सांभर , श्री सांईबाबा उत्सव शिरड़ी , जवान श्री सन्दीप शहादत दिवस , श्री चर्चिल अलेमाओ जन्म दिवस , सिक्किम स्थापना दिवस , राष्ट्रीय डेंगू दिवस व अंतर्राष्ट्रीय प्रकाश दिवस (यूनेस्को)।

  • नई दिल्ली अनुसार
  • शक सम्वत- 1944
  • विक्रम सम्वत- 2079
  • मास- वैशाख
  • पक्ष- शुक्लपक्ष
  • तिथि- पूर्णिमा 09:45 तक
  • पश्चात- प्रतिपदा
  • नक्षत्र- विशाखा-13:18 तक
  • पश्चात- अनुराधा
  • करण- बव.-09:45 तक
  • पश्चात- बालव
  • योग- वरियान – 06:16 तक
  • पश्चात- परिघ
  • सूर्योदय- 05:30
  • सूर्यास्त- 19:05
  • चन्द्रोदय- 19:30
  • चन्द्रराशि- तुला – 07:54 तक
  • पश्चात- वृश्चिक
  • सूर्यायण – उत्तरायण
  • गोल- उत्तरगोल
  • अभिजित- 11:50 से 12:44
  • राहुकाल- 07:11 से 08:53
  • ऋतु- ग्रीष्म
  • दिशाशूल- पूर्व

कल मंगलवार को ज्येष्ठ बदी प्रतिपदा 06:27 तक पश्चात् द्वितीया 27:02 तक , ज्येष्ठ माह कृष्णपक्ष आरम्भ , ज्येष्ठ मासीय व्रत – स्नान – यम – नियमादि शुरु , मंगल मीन राशि में 09:32 पर , मूल संज्ञक नक्षत्र 10:46 से , वीणा दान , देवर्षि नारद जयन्ती ( ज्येष्ठ कृष्ण प्रथमा पचांगभेद से द्वितीया को भी आज ही ) , विश्व दूरसंचार दिवस और सूचना सोसायटी दिवस (हळकरऊ) व विश्व उच्च रक्तचाप दिवस।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments