रवि यादव
मथुरा। ग्राम पंचायत कारब के ग्राम सचिवालय के लोकार्पण किया गया। सचिवालय का लोकार्पण विधायक पूरन प्रकाश, डीएम नवनीत सिंह चहल किया। इस मौके पर जनपद के कई अधिकारी मौजूद रहे। ग्राम पंचायत कारब विकासखंड राया में निर्मित आदर्श ग्राम सचिवालय का लोकार्पण विधायक पूरन प्रकाश, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, जिला पंचायत राज अधिकारी किरन चौधरी, बीडीओ रमेशचंद्र शर्मा के द्वारा किया गया। ग्राम प्रधान शिशिर चौधरी ने अतिथि को फूल माला और मूर्ति भेंट करते हुए स्वागत किया।
मुख्य अतिथि के रूप में विधायक पूरन प्रकाश ने ग्राम सचिवालय का फीता काटकर लोकार्पण करते हुए कहा, यह ग्राम सचिवालय जनपद मथुरा की बहुत बड़ी उपलब्धि है।जो पंचायती राज विभाग के कार्यों से विकास नई की गाथा लिख रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से हो रहे विकास कार्य। विधायक ने सचिवालय में लगे कंप्यूटर, प्रिंटर, मेज,कुर्सी आदि की प्रशंसा करते हुए कहा कि आधुनिक सचिवालय ग्रामीणों की शान है,तथा यह आधुनिक सुविधाओं से लैस है। विधायक ने ग्राम प्रधान शिशिर चौधरी और सचिव प्रवीण यादव द्वारा बनाये जा रहे बहुउद्देशीय मिनी स्टेडियम और योगा केंद्र की भी प्रशंसा की तथा प्रधान और सचिव प्रवीण यादव को नवोन्मेष कार्य करने हेतु प्रोत्साहित भी किया।
जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कहा, समस्त ग्राम प्रधान इस पंचायत सचिवालय को मॉडल मानते हुए अपनी ग्राम पंचायत में इसी तरह के सचिवालय बनाएं और उसे आधुनिक सुविधाओं से लैस करें, जिसमें ग्राम वासी बैठकर एक साथ अपने ग्राम विकास की कार्य योजना बनाएं एवं अपने समस्याओं का समाधान ग्राम प्रधान के साथ मिलकर तलाशें। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने ग्राम प्रधान और सचिव को तालाबों के संरक्षण एवं जलभराव कार्य को अभियान के रूप में लेकर करने हेतु निर्देशित भी किया।
जिला पंचायत राज अधिकारी किरण चौधरी ने अतिथियों एवं सम्मानित ग्रामीणों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम के समाप्ति की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष भूदेव सारस्वत ने किया। लोकार्पण कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य सत्यपाल चौधरी, बालयोगी महाराज, मनीषा पाराशर, मोहन सिंह, प्रधान नगला हरी राजा, प्रधान सोंखखेड़ा उमेश सारस्वात, प्रधान अर्जुन टोडर गजेंद्र सिंह, एडीओ पंचायत रामकुमार चौधरी सचिव प्रवीण यादव आदि मौजूद रहे।