उन्नाव। मौरावां थानांतर्गत गांव दरेहटा में रविवार की सुबह हुई घटना ने सभी झकझोर दिया। यहां बेड पर लेटी हंस खेल रही पांच माह की बच्ची को उठाकर पिता ने जमीन पर पटककर मार डाला। उसकी इस हरकत की जानकारी गांव वालों को हुई तो आक्रोश व्याप्त हो गया। बेबस मां बेटी का शव लेकर थाने पहुंची और पति के विरुद्ध तहरीर दी। पुलिस ने हत्यारोपित पिता को पकड़ने का प्रयास शुरू किया है।
मौरावां थानांतर्गत गांव दरेहटा निवासी सुरेंद्र चौरसिया रोजाना नशे में घर आता है। इससे परेशान पत्नी पिंकी जब उसे मना करती है तो वह मारपीट करने लगता है। शनिवार रात भी वह नशे में घर पहुंचा तो पत्नी ने उससे नाराजगी जताई। इससे गुस्साए पति ने उसे पीटना शुरू कर दिया। पिटाई से बचने को वह घर से बाहर भाग गई। इसके बाद सुरेंद्र ने बेड पर लेटी हंस खेल रही पांच माह की बेटी शिवांशी को उठाया और जमीन पर नीचे पटक दिया। इससे मासूम की मौत हो गई। इसके बाद सुरेंद्र घर से भाग गया।
पिंकी घर के अंदर गई तो बेटी को मृत देख उसकी चीख निकल गई। ग्रामीणों को घटना की जानकारी हुई तो आक्रोश फैल गया। रविवार सुबह पिंकी बेटी का शव लेकर थाने पहुंची और पुलिस को आपबीती बताई। पुलिस ने कार्रवाई पूरी करते हुए आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।