Saturday, March 15, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़विपक्षी दल व भाजपा सांसद वरुण गांधी ने राशन कार्ड सत्यापन के...

विपक्षी दल व भाजपा सांसद वरुण गांधी ने राशन कार्ड सत्यापन के मामले में यूपी सरकार पर निशाना साधा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (एसपी), कांग्रेस, राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) और सत्तारूढ़ दल बीजेपी के सांसद वरूण गांधी ने भी राशन कार्ड सत्यापन दिशानिर्देशों को लेकर शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि चुनाव हो जाने के बाद उसने गरीबों का परित्याग कर दिया।

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने आरोप लगाया कि हाल के विधानसभा चुनाव के दौरान मुफ्त राशन का लगातार जिक्र करने वाली यह सरकार अब तथाकथित ‘अपात्र’ लोगों को इस लाभ से वंचित करने के लिए ‘बकवास’ दिशानिर्देश लागू कर रही है। वह उत्तर प्रदेश के उस कथित दिशानिर्देश पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें अपात्र कार्ड धारकों को अपना कार्ड लौटाने अन्यथा राष्ट्रीय सुरक्षा कानून, 2013 के तहत कार्रवाई के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी गई है।

बीजेपी सासंद वरूण गांधी ने कहा, ‘‘यदि आम आदमी के जीवन को प्रभावित करने वाले सभी मापदंड चुनाव को देखते हुए तय किए जाएंगे तो सरकार अपनी विश्वसनीयता गंवा बैठेगी।’’ उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘चुनाव से पहले पात्र एवं बाद में अपात्र।’’ वह उत्तर प्रदेश के उस कथित दिशानिर्देश पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें अपात्र कार्ड धारकों को अपना कार्ड लौटाने अन्यथा राष्ट्रीय सुरक्षा कानून, 2013 के तहत कार्रवाई के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments