Saturday, March 15, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़दर्शन करने जा रहे परिवार के 5 सदस्यों की मौत, छह घायल,...

दर्शन करने जा रहे परिवार के 5 सदस्यों की मौत, छह घायल, सीएम योगी ने जताया शोक

बुलंदशहर। यूपी के बुलंदशहर में एनएच 235 पर खड़े ट्रक में श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 5 श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बताया रहा है कि सभी एक ही परिवार के हैं और केदारनाथ, बदरीनाथ दर्शन के लिए जा रहे थे। हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है। साथ ही घायलों को बेहतर उपचार के लिए जिम्मेदारों को निर्देश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार गुलावठी कोतवाली गांव खुशहालपुर के पास मंगलवार की सुबह स्कॉर्पियो कार खड़े ट्रक में जा घुसी। इसमें 2 बच्चे, एक महिला और दो पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 6 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। जानकारी मिलते ही डीएम एसएसपी घटनास्थल पर पहुंच गए और मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। 4 मृतक बुलंदशहर के रहने वाले हैं, जबकि एक शिकोहाबाद का बताया जा रहा है।

दर्शन के लिए जा रहा था परिवार
जिलाधिकारी सीपी सिंह ने बताया कि एक ही परिवार के लोग स्कॉर्पियो से केदारनाथ और बदरीनाथ दर्शन के लिए जा रहे थे। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गई। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर भी गए थे। घायलों को उचित इलाज दिलाया जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments