- जीएलए के छात्र कुशाग्र को अमेजन ने दिया 44 लाख का ऑफर
मथुरा। विद्यार्थियों को रोजगारपरक बनाने के मामले में अपने शानदार रिकॉर्ड को बरकरार रखते हुए। जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा ने एक बार फिर प्लेसमेंट के रिकॉर्ड आंकड़े दर्ज किए हैं। साथ ही प्लेसमेंट के दौरान सबसे ज्यादा पैकेज हासिल करने में विद्यार्थियों ने अप्रैल और मई माह में रिकॉर्ड बनाया है। हाल ही में जीएलए के 3000 से अधिक विद्यार्थियों का चयन 500 से अधिक कंपनियों में हुआ है।
जीएलए विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को एक से बढ़कर एक दिग्गज कंपनी ने रोजगार दिया है। ऐसा पहली बार नहीं है, बल्कि पिछले कई वर्शों से दिग्गज कंपनियां अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट, स्नाइडर, टाटा पावर, केपीएमजी, वोल्टास, सीमंस, एचडीएफसी बैंक, जेडस्केलर, वीएम वेयर, सिलिकॉन लैब, फ्लोबिज, विप्सा टेलैंट सॉल्यूषन, गोल्डमैन, कोडनेषन, अंडोस्ट्रेस, बाइहटके, कृषि नेटवर्क, आईडीएफसी बैंक आदि सैकड़ों कंपनियां विश्वविद्यालय के साथ जुड़ी हुई हैं। इसके अलावा प्रतिवर्ष नई कंपनियां तो जुड़ती ही हैं। साथ ही प्रतिवर्ष विद्यार्थियों को प्लेसमेंट पैकेज ऑफर करने में भी काफी उछाल देखने को मिलता है। हाल ही में अमेजन कंपनी ने बीटेक कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के छात्र कुशाग्र गंगवार को 44 लाख का पैकेज ऑफर किया है।
500 से अधिक कंपनियों में 3 हजार से अधिक विद्यार्थियों को मिले रोजगार के साथ ही अगर दिग्गज आईटी कंपनियों की बात की जाय तो माइक्रोसॉफ्ट में 8, कॉगनीजेंट में 97, असेंचर में 173, कैपजेमिनी 174, विप्रो 335 एवं टीसीएस में 93 विद्यार्थी चयनित हो चुके हैं। इनमें से 75 से अधिक कंपनियों ने कैंपस प्लेसमेंट और इससे भी अधिक कंपनियों ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से प्लेसमेंट प्रक्रिया को पूरा किया है। महामारी के दौर से ही ऑनलाइन प्लेसमेंट प्रक्रिया को कंपनियों ने बढ़ावा दिया है।
जीएलए के सीईओ एवं एनएचआरडीएन मथुरा चौप्टर के प्रेसीडेंट नीरज अग्रवाल ने बताया कि जीएलए परिवार विश्वविद्यालय में एक समग्र विकास पर ध्यान देने वाला माहौल तैयार करते हैं। जीएलए ने हाल ही में कई कॉरपोरेट के साथ टाइ-अप किया है, ताकि विद्यार्थियो को इंजीनियरिंग, डेटा साइंस, बिग डेटा, क्लाउड, डिजिटल मार्केटिंग, फाइनेंशियल मार्केट्स, सप्लाई चेन, एचआरएम, मेडिकल साइंस जैसे क्षेत्रों में स्पेशलाइज्ड प्रोग्राम मुहैया कराए जा सकें। इस तरह जीएलए ने यह साबित किया है कि यह यूनिवर्सिटी विद्यार्थियो को इंडस्ट्री 4.0 की आधुनिक जरूरतों के लिए तैयार करती है।
उन्होंने बताया कि प्लेसमेंट के मामले में जीएलए के आंकड़े हमेशा से ही शानदार रहे हैं। यहां के हजारों विद्यार्थी दुनियाभर की राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों में बेहतरीन कॅरियर बना रहे हैं। आईआईटी, आईआईएम, एनआईटी से विद्यार्थियो को प्लेसमेंट देने वाली टॉप कंपनियां भी विद्यार्थियो को प्लेसमेंट ऑफर करती हैं। सत्र 2021-22 के 3000 रिकॉर्ड प्लेसमेंट के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि यह आंकड़ा यहीं रूकने वाला नहीं हैं, बल्कि यह एक बड़े रिकॉर्ड की ओर बढे़गा। 80 से अधिक कंपनियों का परिणाम आना अभी बाकी है। जिनमें 500 से अधिक विद्यार्थियों के प्लेसमेंट होने की संभावना है। इसके साथ ही 22 से अधिक और कंपनियां विद्यार्थियों को रोजगार देने के लिए अप्रूवल दे चुकी हैं। अगर देर है तो सिर्फ उनके द्वारा आयोजित किए जाने वाले कैंपस प्लेसमेंट अथवा ऑनलाइन प्लेसमेंट प्रक्रिया की।