Saturday, March 15, 2025
HomeUncategorizedआज का पञ्चांगः 26 मई 2022, बृहस्पतिवार

आज का पञ्चांगः 26 मई 2022, बृहस्पतिवार


श्रीगणेशाय नमः

आज बृहस्पतिवार को ज्येष्ठ बदी एकादशी 10ः55 तक पश्चात् द्वादशी शुरु , अचला / अपरा एकादशी व्रत (सभी के लिए ), मूल संज्ञक नक्षत्र जारी , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग सूर्याेदय से , पंचक 24ः39 तक, जल क्रीड़ा एकादशी (उड़ीसा ), माँ भद्रकाली जयन्ती (ज्येष्ठ कृष्ण एकादशी ) / मेला माँ भद्रकाली एकादशी (कपूरथला , पं. ) , क्रान्तिकारी श्री छगनराज चौपासनी वाला जयन्ती , श्री विलासराव दगड़ोजीराव देशमुख जयन्ती व पहलवान श्री सुशील कुमार जन्म दिवस।

नई दिल्ली अनुसार
शक सम्वत- 1944
विक्रम सम्वत- 2079
मास- ज्येष्ठ
पक्ष- कृष्णपक्ष
तिथि- एकादशी – 10ः55 तक
पश्चात्- द्वादशी
नक्षत्र- रेवती – 24ः38 तक
पश्चात्- अश्विनी
करण- बालव – 10ः55 तक
पश्चात्- कौलव
योग- आयुष्मान – 22ः13 तक
पश्चात्- सौभाग्य
सूर्याेदय- 05ः25
सूर्यास्त- 19रू11
चन्द्रोदय- 27ः25
चन्द्रराशि- मीन – 24ः38 तक
पश्चात्- मेष
सूर्यायण – उत्तरायण
गोल- उत्तरगोल
अभिजित- 11ः50 से 12ः45
राहुकाल- 14ः01 से 15ः44
ऋतु- ग्रीष्म
दिशाशूल- दक्षिण

कल शुक्रवार को ज्येष्ठ बदी द्वादशी 11ः49 तक पश्चात् त्रयोदशी शुरू , मधुसूदन द्वादशी , प्रदोष व्रत , मूल संज्ञक नक्षत्र 26ः26 तक , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग 26रू26 तक , श्री अनन्तनाथ जी जन्म – तप कल्याणक ( जैन , ज्येष्ठ कृष्ण द्वादशी ) , पण्डित श्री जवाहर लाल नेहरू पुण्य तिथि , श्री अजॉय कुमार मुखर्जी स्मृति दिवस व श्री हंगपन दादा शहीदी दिवस (अशोक चक्र सम्मानित)।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments