- के.डी. डेंटल कॉलेज के विद्यार्थियों ने जगह-जगह किए नुक्कड़ नाटक
- विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर बताए नशा सेवन के दुष्परिणाम
मथुरा। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर मंगलवार को के.डी. डेंटल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल के छात्र-छात्राओं ने जगह-जगह नुक्कड़ नाटकों तथा पम्पलेट वितरित कर लोगों को तम्बाकू के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया। सबसे पहले छात्र-छात्राएं जिला कारागार मथुरा पहुंचे वहां निरुद्ध कैदियों को नशे से होने वाली शारीरिक, मानसिक तथा पारिवारिक परेशानियों की नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जानकारी दी।
के.डी. डेंटल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल के छात्र-छात्राओं ने जिला कारागार मथुरा के बंदियों को तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट तथा गुटखे का उपयोग न करने का संदेश दिया। छात्र-छात्राओं के प्रेरणादायी संदेश से प्रेरित होकर सैकड़ों बंदियों ने नशा छोड़ने का संकल्प लिया। छात्र-छात्राओं ने कैदियों को बताया कि किस तरह तम्बाकू हमारे जीवन तथा भरे-पूरे परिवार को बर्बाद कर देती है। तम्बाकू के सेवन से मुंह का कैंसर, टीबी, श्वांस रोग तथा खांसी आदि जानलेवा बीमारियां पैदा होती हैं और इंसान असमय ही काल के गाल में समा जाता है। इसलिए सभी कैदी तम्बाकू से तौबा कर इसे छोड़ने का संकल्प लें। छात्र-छात्राओं के इस संदेश से कैदी इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने तुरंत नशा न करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने कारागार में निरुद्ध कैदियों के कामकाज का भी अवलोकन किया।
कार्यक्रम में के.डी. डेंटल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनेष लाहौरी, डॉ. अनुज, डॉ. विवेक शर्मा, डॉ. मनीष भल्ला, डॉ. नवप्रीत कौर, एस.एम.ओ. डॉ. उपेन्द्र पाल सिंह, फार्मासिस्ट रमाकांत वर्मा आदि ने भी कैदियों को सम्बोधित किया। इस अवसर पर कारागार अधीक्षक महा प्रकाश सिंह, उप-अधीक्षक कारागार अनूप कुमार ने बंदियों को नशा छोड़ने के लिये प्रेरित करते हुए छात्र-छात्राओं के प्रेरणादायी नुक्कड़ नाटक की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। जिला कारागार के बाद छात्र-छात्राओं ने के.डी. डेंटल कॉलेज, के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर तथा जी.एल. बजाज ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस पहुंच कर मरीजों, अटेंडरों, स्वास्थ्य कर्मचारियों तथा छात्र-छात्राओं को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशामुक्ति का संदेश दिया। छात्र-छात्राओं ने विभिन्न चौराहों में भी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को नशामुक्ति के लिए प्रेरित किया।
इस टीम में प्रशासनिक अधिकारी नीरज छापड़िया, डॉ. अदिति रावत, डॉ. गरिमा, डॉ. रत्ना, डॉ. मोनिका, नितीश शर्मा, रिद्धी वर्मा, शिवानी सिंह, प्रतीक वैष्णवी, नेहा चौधरी, स्वप्निल सिंह, साक्षी त्यागी, ज्योत्सना शिरोमणि, राखी यादव, अनुकृति, अक्षय शर्मा, आदित्य कुमार, आरजू कुमारी, राजकुमार तिवारी, मनीष प्रताप, पवन भदौरिया, वैभव चौधरी, दीपक गर्ग, मेधा शर्मा, पूजा शर्मा, शिवानी उपाध्याय, अवनि अग्रवाल, अवंतिका गुप्ता आदि शामिल रहे।