Sunday, April 20, 2025
Homeजुर्मशादी से इनकार किया तो युवक ने कर दी युवती की हत्या,...

शादी से इनकार किया तो युवक ने कर दी युवती की हत्या, लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे प्रेमी


देहरादून। देहरादून के प्रेमनगर में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे युवक ने युवती ​की हत्या कर दी। युवती की हत्या करने के बाद युवक खुद थाने पहुंच गया। पहले पुलिस को युवक की बात पर विश्वास नहीं हुआ बाद में पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पूरी घटना देखकर हैरान रह गई। पुलिस को बताया गया कि दोनों एक साल से अधिक समय से एक साथ रह रहे थे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

मुजफ्फरनगर के थे दोनों रहने वाले सोमवार शाम करीब सवा 6 बजे प्रेमनगर थाने में एक युवक पहुंचा जिसने अपना नाम सुमित निवासी मुजफ्फरनगर बताया। युवक ने पुलिस को बताया कि उसने एक युवती की हत्या कर दी है। युवक ने बताया कि युवती का नाम सोनिया है। जो कि मुजफ्फरनगर की ही है। इसके बाद पुलिस आरोपी को लेकर घटनास्थल पहुंची, जहां पर सोनिया का शव फर्श पर पड़ा हुआ था। इसके बाद मौके पर एसपी सिटी समेत आलाधिकारी पहुंच गए।

आरोपी से पूछताछ की तो पता चला कि वे दोनों एक साल से मोहनपुर में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। युवक ने बताया कि वह युवती से शादी करना चाहता था। लेकिन युवती इनकार करती रही। जिसके बाद युवक ने युवती का गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के दो घंटे बाद थाने पहुंच कर उसने सरेंडर कर दिया। युवक, युवती से करना चाहता था शादी युवक सुमित 25 वर्ष का जबकि युवती सोनिया 32 वर्ष की थी। सुमित वसंत विहार स्थित एक होटल में नौकरी करता है। जबकि, सोनिया बच्चों को बॉक्सिंग सिखाती थी।


पुलिस के मुताबिक दोनों की मुलाकात झाझरा स्थित एक संस्थान के बाहर हुई थी। वहां युवक और युवती दुकान लगाते थे। दोनों फल और जूस बेचते थे। यहीं पर दोनों का प्यार परवान चढ़ा और दोनों साथ रहने लगे। युवक ने बताया कि वह युवती से अब शादी करना चाहता था, लेकिन युवती हमेशा टाल रही थी। जब युवक ने युवती पर शादी के लिए दबाव बनाना चाहा तो युवती ने युवक को फंसाने की बात की। जिस वजह से दोनों में तकरार बढ़ गया और अंजाम हत्या तक पहुंच गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments