Sunday, March 16, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ड्रोन ट्रेनिंग पाठ्यक्रम

संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ड्रोन ट्रेनिंग पाठ्यक्रम


मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में अब ड्रोन चलाने का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। संस्कृति विश्वविद्यालय ने अहारादा एजूकेशन के साथ मिलकर विवि में ड्रोन ड्राइविंग ट्रेनिंग शुरू की है। 15 दिवसीय प्रशिक्षण के बाद विद्यार्थियों को इसका सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। इस ट्रेनिंग कोर्स का शुभारंभ संस्कृति विवि के कुलाधिपति सचिन गुप्ता ने ड्रोन उड़ाकर किया।

संस्कृति विवि के सभागार में आयोजित एक सेमिनार के दौरान इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सेमिनार में उपस्थित अहारादा एजूकेशन के मैनेजिंग डाइरेक्टर कैप्टन दीपक भल्ला ने कहा कि भविष्य में ड्रोन का उपयोग बहुत व्यापक रूप से किया जाने वाला है। उन्होंने ड्रोन के भविष्य को लेकर व्यापक जानकारी देते हुए कहा कि ड्रोन ट्रेनिंग किसी विषय का भी विद्यार्थी ले सकता है। उन्होंने कहा कि ड्रोन कृषि क्षेत्र में, सर्वेक्षण में, कंस्ट्रक्शन के काम में, डिफेंस में, सर्विलांस के क्षेत्र में तेजी से उपयोग किया जा रहा है और यह उपयोग आगे भी तेजी से बढ़ेगा। हमारे देश में इसका भविष्य बहुत उज्ज्वल है। देश की सरकार भी ड्रोन के निर्माण और उपयोग तेजी से बढ़ाने के लिए बड़े-बड़े कदम उठा रही है।


सेमिनार में उपस्थित संस्कृति विवि के प्रो वीसी डा. राकेश प्रेमी ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। विद्यार्थी इसमें रुचि लेकर अपने भविष्य को संवार सकते हैं। उन्होंने कहा कि ड्रोन भविष्य का सर्वाधिक प्रयोग किया जाने वाला उपकरण होगा, ऐसा विशेषज्ञों का अनुमान है।


इस मौके पर ड्रोन ट्रेनिंग कोर्स का उद्घाटन संस्कृति विवि के कुलाधिपति सचिन गुप्ता ने ड्रोन उड़ाकर किया। कार्यक्रम में संस्कृति विवि की विशेष कार्याधिकारी श्रीमती मीनाक्षी शर्मा के अलावा अहारादा एजूकेशन के ड्रोन इंस्ट्रक्टर तरुण, मोहित मेहरा भी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments