- 14 से 20 जून तक अमृत योग सप्ताह मनाया जायेगा
- आगामी योग दिवस 21 जून को गणेशरा स्टेडियम में बृहदयोग कार्यक्रम का आयोजन होगा
मथुरा। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कलेक्टेªट सभागार में अमृत योग सप्ताह को उत्साहपूर्वक मनाने के निर्देश देते हुए विभिन्न विभागों के लक्ष्य को निर्धारण किया। उन्होंने प्रत्येक तहसील को 75-75 हजार तथा सदर तहसील को 1.50 लाख व्यक्तियों, डीपीआरओ को 01 लाख तथा नगर निगम को 01 लाख व्यक्तियों को योग कराते हुए आयुष कवच एप पर फोटो अपलोड करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जनपद स्तर पर आयुष मंत्रालय, तहसील स्तर पर सभी उप जिलाधिकारी, ब्लाॅक स्तर पर खण्ड विकास अधिकारी तथा ग्राम स्तर पर सचिव लोगों को योग कराने तथा उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए कार्य करेंगे।
श्री चहल ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि वह अपनी-अपनी तहसीलों में बढ़े स्थानों को चयनित कर लें, जिससे वहां पर योग प्रशिक्षकों द्वारा योग कराया जा सके। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार अधिकाधिक संख्या में व्यक्ति एवं उनके परिवार के सदस्यों को योग प्रशिक्षण से जोड़ा जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 नितिन गौड़ ने कार्यक्रम की रूपरेखा को विस्तृत रूप में बताया कि सभी विभागों को उनके लक्ष्य निर्धारित कर दिये गये हैं, जिसमें गृह विभाग 04 हजार, स्वास्थ्य विभाग 04 हजार, नेहरू युवा कल्याण 500, डीएसओ 800, उपायुक्त 3500, समाज कल्याण 10 हजार, वन विभाग 02 हजार, उद्यान 500, जिला पंचायत 500 आदि सहित अनेक विभागों को अमृत योग सप्ताह में योग करते हुए आयुष कवच एप पर फोटो अपलोड करने के निर्देश दिये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय शंकर दूबे, उप जिलाधिकारी सदर प्रशांत नागर, पीडी बलराम कुमार, उपायुक्त उद्योग रामेन्द्र कुमार, डीडीओ सुधा कुमारी, डाॅ0 भूदेव सिंह, डाॅ0 आलोक कुमार, उप जिलाधिकारी महावन देवेन्द्र पाल सिंह, उप जिलाधिकारी मांट इन्द्र नन्दन सिंह, उप जिलाधिकारी छाता कमलेश गोयल सहित योग शिक्षक एवं अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।