Saturday, March 15, 2025
Homeडिवाइन (आध्यात्म की ओर)ठाकुर द्वारिकाधीश मंदिर में 14 जुलाई से प्रारंभ होंगे सोने चांदी के...

ठाकुर द्वारिकाधीश मंदिर में 14 जुलाई से प्रारंभ होंगे सोने चांदी के हिंडोले

मथुरा। ठाकुर द्वारिकाधीश मंदिर के विधि एवं मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया की कोरोना काल के बाद पहली बार स्वर्ण और चांदी के हिंडोले में विराजमान होंगे। ठाकुर द्वारकाधीश महाराज उक्त कार्यक्रम के अनुसार विभिन्न घटाओं और हिंडोलो का क्रम पूरे श्रावण मास रहेगा और यह क्रम निरंतर जन्माष्टमी तक चलेगा।

इस दौरान अनेकों घटाएं होंगी और हिंडोले भी होंगे। अतः घटाओं का समय सायंकाल 7ः00 बजे से 8ः30 बजे तक रहेगा और हिंडोला का समय सायंकाल 5ः10 से 5ः40 तक रहेगा। मीडिया प्रभारी श्रीतिवारी ने बताया कि इस हेतु जिला प्रशासन से मुलाकात कर विशेष सुरक्षा एवं यातायात के संबंध में भी पत्र दिया जाएगा जिससे किसी भी तीर्थ यात्री को कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े। अतः समस्त धर्म प्रेमी जनता से अनुरोध है कि श्रावण मास के कार्यक्रमों का लाभ उठाएं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments