वृन्दावन। परिक्रमा मार्ग के चामुंडा मोड़ के निकट स्थित श्री शेषनारायण मन्दिर में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई प्रहलाद दामोदर दास मोदी अपनी बेटी के साथ देर शाम माथा टेकने पहुँचे। जहा पर उन्होंने सर्वप्रथम शेषनारायण मन्दिर में विराजमान श्री शेषनारायण मन्दिर में विराजमान शेषनारायण भगवान के श्री चरणों मे अपनी बेटी के साथ माथा टेका और आशीर्वाद प्राप्त किया। वही मन्दिर के सेवायत महामंडलेश्वर महाराज ने श्री मोदी और उनकी बेटी का दुप्पटा ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया और विधिविधान के साथ उनसे पूजा अर्चना कराई। वही श्री मोदी को श्री शेष नारायण स्वामी का प्रसाद भेंट किया।
वही पत्रकारों से रूबरू होते हुए श्री मोदी ने कहा कि कान्हा की नगरी श्री धाम वृन्दावन में पहुचकर बड़ा ही सुखद अनुभव होता है। इस नगरी में तीनों लोकों के स्वामी श्री नारायण ने बालक स्वरूप में लीला रचाई है। यहां रहने वाला हर नागरिक बड़ा ही सौभाग्यशाली है कि उन्हें श्री नारायण की क्रीड़ा स्थली में निवास प्राप्त हुआ है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्याे की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के द्वारा देश सशक्त और मजबूत किया जा रहा है। वही राजस्थान के उदयपुर हत्याकांड पर बोलते हुए बोले कि वह घटना बहुत ही ह्रदयविदारक है। जिस तरह से समुदाय विशेष के द्वारा एक निर्दाेष को मौत घाट उतार दिया गया। यह बहुत ही निंदनीय है।