उन्नत भारत अभियान को गति दे रहा जी.एल. बजाज
मथुरा। जी.एल. बजाज ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस मथुरा उन्नत भारत अभियान के तहत गोद लिए जनपद के पांचों गांवों के कायाकल्प को पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इन गांवों में जीएल बजाज के प्राध्यापक प्रति सप्ताह पहुंच कर ग्रामीणों की समस्याओं से न केवल रूबरू होते हैं बल्कि समस्याओं का त्वरित निराकरण भी करते हैं। गांव बझेड़ावासियों के कहने पर आईआईसी के बैनर तले के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के सहयोग से निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों ने सौ से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें मुफ्त दवाएं वितरित कीं।

विगत दिवस के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने गांव बझेड़ा पहुंच कर सौ लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें मुफ्त दवाएं वितरित कीं। चिकित्सा शिविर को लेकर ग्रामीणों में विशेष उत्साह देखा गया। चिकित्सा शिविर शासकीय विद्यालय में लगाया गया ताकि छात्र-छात्राओं को भी इसका लाभ मिल सके।
गांवों में लगाए जा रहे स्वास्थ्य शिविरों पर जीएल बजाज संस्थान की निदेशक प्रो. नीता अवस्थी का कहना है कि विभिन्न कारणों के चलते ग्रामीणों का प्रायः हॉस्पिटल जाना नहीं हो पाता तथा चिकित्सा के अभाव में वे धीरे-धीरे गम्भीर बीमारियों से ग्रस्त हो जाते हैं। हर ग्रामीण स्वस्थ रहे इसी उद्देश्य को लेकर के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर स्वस्थ भारत मिशन को बढ़ावा देना चाहता है। संस्थान की निदेशक प्रो. अवस्थी ने कहा कि समय-समय पर गांवों में इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों का लगाया जाना जरूरी भी है। यह खुशी की बात है कि बझेड़ा के लोगों ने स्वास्थ्य शिविर में दिलचस्पी दिखाते हुए उसका लाभ भी उठाया।
उन्नत भारत अभियान के कोआर्डिनेटर प्रो. अजय उपाध्याय ने बताया कि जी.एल. बजाज संस्थान ने मथुरा जनपद के पांच गांवों को गोद लिया है। संस्थान द्वारा समय-समय पर विविध जागरूकतापूर्ण कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीणों को शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति सचेत किया जाता है। जीएल बजाज संस्थान का उद्देश्य इन गांवों के समुचित विकास के साथ-साथ यहां के लोगों को स्वस्थ रखना है। यह चिकित्सा शिविर भी उसी की एक कड़ी है।