Thursday, November 28, 2024
Homeशिक्षा जगतज्ञानदीप का शत - प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम, विद्यार्थियों में खुशी की...

ज्ञानदीप का शत – प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम, विद्यार्थियों में खुशी की लहर

मथुरा। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा बारहवीं का परीक्षा परिणाम घोषित होते ही गोवर्धन रोड स्थित शिक्षा भारती के विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षक एवं प्रबन्धन हर्ष से उन्मत्त हो उठे।

वाणिज्य संकाय के अन्तर्गत सौरभ गोयल ने एकाउन्ट में 100 में से 100, नमन अग्रवाल ने गणित,रसायन विज्ञान तथा भौतिक विज्ञान में 99 प्रतिशत, कृष्णा तथा तुषार ने गणित में एवं ऋचा सारस्वत ने बिजनिस स्टडीज में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। उजागर चतुर्वेदी, कृष्णा, आर्चीं भाटिया, समीर कुरैशी, शगुन तिवारी, यश अग्रवाल, देवगुरु पाराशर, स्मिता कुशवाह आदि विद्यार्थियों ने विद्यालय परिसर में स्थापित विद्या और वाणी की देवी सरस्वती की प्रतिमा का पूजन-अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। परीक्षा परिणाम की यह भी विशेषता रही कि कोई भी विद्यार्थी अनुतीर्ण नहीं रहा और न पूरक परीक्षा।


इस अवसर पर ज्ञानदीप के संस्थापक सचिव पद्मश्री मोहन स्वरूप भाटिया ने विद्यार्थियों से कहा कि उन्हें परिश्रम पूर्वक अध्ययन के साथ परिवार ,समाज और राष्ट्र की सेवा में भी योगदान करते रहना है। प्राचार्या रजनी नौटियाल तथा शैक्षिक निदेशक प्रीति भाटिया ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए उनकी उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments