Monday, March 17, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़राजीव एकेडमी के छात्र-छात्राओं को मिले उच्च पैकेज पर जॉब

राजीव एकेडमी के छात्र-छात्राओं को मिले उच्च पैकेज पर जॉब


सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में बीसीए बेहतर विकल्प


मथुरा। राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट से बीसीए की डिग्री प्राप्त करके वाले छात्र-छात्राएं देश ही नहीं विदेशों में भी उच्च पैकेज पर जॉब हासिल करने में सफल हुए हैं। सरकारी और गैर सरकारी दोनों ही क्षेत्रों में बीसीए करने के बाद छात्र-छात्राएं डाटा बेस इंजीनियर, नेटवर्क इंजीनियर, कम्प्यूटर प्रोग्रामर बनकर अपने सपनों को साकार कर रहे हैं।

बीते साल कैम्पस प्लेसमेंट के माध्यम से यहां के बीसीए के छात्र-छात्राओं को मल्टीनेशनल कम्पनियों इम्फोसिस, टी.सी.एस., विप्रो, एच.सी.एल., एल एण्ड टी, टेक महिन्द्रा, कैप जैमिनी, टीसीएस, डीएक्ससी, हैक्साबेयर आदि में उच्च पैकेज पर जॉब मिले हैं। गौरतलब है कि राजीव एकेडमी के कई छात्र-छात्राओं को बैंकिंग क्षेत्र में आईटी आफिसर तथा पुलिस व सूचना विभाग में साइबर क्राइम विशेषज्ञ जैसे महत्वपूर्ण पदों पर भी नौकरी हासिल करने में सफलता मिली है।

आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को प्रेषित अपने संदेश में कहा कि तकनीकी एवं व्यावसायिक शिक्षण आज की खास जरूरतों में शुमार है। इसका विशेष कारण यह है कि हर पढ़े-लिखे युवक को अच्छे पैकेज पर जॉब की जरूरत है। ऐसे में उच्च गुणवत्तायुक्त प्रतिष्ठित संस्थान की कोई न कोई व्यावसायिक डिग्री छात्र-छात्राओं के पास जरूर होनी चाहिए। डॉ. अग्रवाल ने बीसीए (बैचलर आफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन) कोर्स के बारे में कहा कि यह कोर्स आज के समय की सबसे बड़ी मांग है। सरकारी और गैर सरकारी सभी प्रकार के दफ्तरों में कम्प्यूटर से ही काम निपटाए जा रहे हैं लिहाजा बीसीए करने वाले युवाओं को सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में आसानी से जॉब मिल रहे हैं।


संस्थान के निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना का कहना है कि राजीव एकेडमी में बीसीए कोर्स करने वाले युवाओं को योग्य शिक्षकों से तालीम दिलाई जाती है। यहां बीसीए कोर्स की कक्षाओं में निर्धारित पाठ्यक्रम के अतिरिक्त छात्र-छात्राओं को पीडीपी कक्षाओं के माध्यम से दक्ष किया जाता है ताकि वे प्लेसमेंट के समय साक्षात्कार में असफल न हों। इतना ही नहीं यहां के छात्र-छात्राओं को शैक्षिक भ्रमण के पर्याप्त अवसर देने के साथ ही उनके सुनहरे सपनों को साकार करने के लिए निरंतर कैम्पस प्लेसमेंट के लिए कम्पनियों को भी आमंत्रित किया जाता है। यहां बीसीए कोर्स वर्ष 1998 से सफलतापूर्वक चल रहा है तथा प्रतिवर्ष यहां के विद्यार्थी सुप्रसिद्ध कम्पनियों में आसानी से जॉब हासिल कर रहे हैं।
चित्र कैप्शनः कैम्पस प्लेसमेंट से पूर्व कुछ इस तरह दी जाती है बीसीए के छात्र-छात्राओं को तालीम। औद्योगिक भ्रमण करते राजीव एकेडमी के विद्यार्थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments