Saturday, April 19, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़सीएम योगी ने बिजली उपभोक्ताओं को दी राहत, यूपीपीसीएल ने जारी की...

सीएम योगी ने बिजली उपभोक्ताओं को दी राहत, यूपीपीसीएल ने जारी की नई दरें

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने बिजली की दरों को लेकर बड़ा फैसला लेते हुए विद्युत उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत दी है। सरकार ने बिजली दरों में बढ़ोतरी नहीं करने का फैसला लिया है। साथ ही बिजली स्लैब में कमी की गई है। इसके बाद उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने बिजली की दर घोषित की है। नियामक आयोग ने बिजली का नया टैरिफ जारी किया है।

नए टैरिफ प्लान में घरेलू उपभोक्ताओं के स्लैब में सबसे ज्यादा कमी की गई है। इससे यूपी के सभी शहरी उपभोक्ताओं को राहत मिली है। नियामक आयोग की घोषणा के अनुसार उत्तर प्रदेश में बिजली की दरें यथावत ही रहेंगी। हां, बिजली स्लैब को जरूर घटाया गया है। पहले स्लैब 80 थीं, जिनको घटाकर 59 कर दिया गया है। इससे घरेलू उपभोक्ताओं से साथ व्यावसायिक उपयोग करने वालों को भी काफी राहत मिलेगी।

शहरी घरेलू उपभोक्ताओं के लिए नई दरें


150 यूनिट तक 5.50 रुपये प्रति यूनिट
151 से 300 यूनिट तक 6.00 रुपये प्रति यूनिट
300 से ज्यादा यूनिट पर 6.50 रुपये प्रति यूनिट
शहरी घरेलू बीपीएल उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक 3 रुपये यूनिट से मिलेगी बिजली
ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरें
100 यूनिट तक 3.35 रुपये प्रति यूनिट
101 से 150 यूनिट तक 3.85 रुपये प्रति यूनिट
151 से 300 तक 5 रुपये प्रति यूनिट
300 से ऊपर 5.50 रुपये प्रति यूनिट


ग्रामीण घरेलू बीपीएल उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक 3 रुपये प्रति यूनिट से मिलेगी बिजली


अब सात रुपये प्रति यूनिट नहीं देना होगा
उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग की ओर से नई बिजली दर जारी होने के बाद पूरे प्रदेश के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के घरेलू उपभोक्ताओं को राहत मिली है। नए टैरिफ प्लान के अनुसार अब घरेलू उपभोक्ताओं को सात रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली का बिल नहीं देना होगा। तीन सौ यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च करने पर शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को 6.50 रुपये और ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को 5.50 रुपये प्रति यूनिट ही देना होगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments