Monday, March 17, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़श्री गिर्राज महाराज कॉलेज में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया

श्री गिर्राज महाराज कॉलेज में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया


मथुरा। रोटरी क्लव मथुरा सेन्ट्रल द्वारा श्री गिर्राज महाराज कॉलेज के साथ रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षण संस्थान के सेकडों छात्र छात्राओं केे साथ जिले के प्रमुख रोटेरियन ने भी रक्त दान किया। शिविर का शुभारम्भ रोटेरियन नीरव निमेष अग्रवाल, डीजीएन रोटरी क्लव के द्वारा अपना रक्तदान करके प्रारम्भ किया गया।
उनके द्वारा इस अवसर पर षिविर में उपस्थित छात्र छात्राओं को रक्त दान की महत्वता तथा उससे होने वाले लाभों को बताया गया। इससे पूर्व शिविर का शुभारम्भ डिप्टी सीएमओ डॉ आलोक जैन तथा कण्ट्रोल रूम प्रभारी डॉ भूदेव सिंह द्वारा संयुक्त रूप से मॉ सरस्वती के चित्रपट पर माल्यार्पण कर किया गया। रक्त दान शिविर मे महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा रूचि के साथ सहभगिता कि गयी।


इस अवसर पर रोटरी क्लव के अध्यक्ष नरेश वर्मन तथा असिस्टेंट डिस्ट्रिक टेªनर के डी अग्रवाल द्वारा भी छात्र छात्राओं को रक्त दान के लिए प्रेरित किया गया। श्री गिर्राज महाराज कॉलेज ग्रुप के वाइस चैयरमैन डॉ. आषुंतोष शुक्ला द्वारा शिविर का आयोजन करानेे के लिये रोटरी क्लव मथुरा सेन्ट्रल का धन्यवाद देते हुये कहा कि आज के समय में रक्त दान जैसे पुण्य कार्य से बडा कोई दान नहीं है। संस्थान के उपसचिव आदित्य शुक्ला, श्क्षििका प्रो. मिनि कंचन, प्रो अनुज अग्रवाल, प्रो प्रिया गोस्वामी, द्वारा भी रक्त दान किया गया।


इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिप्टी सीएमओ डॉ आलौक जैन ने सम्बोधित करते हुए कहा कि रोटरी क्लव की ओर से अयोजित इस रक्तदान शिविर की वह प्रशंसा करते हैं और वह स्वयं में एक रोटेरियन है। तो मुझे पता है कि रोटरी क्लव में मानव सेवा भाव को कितना महत्व दिया जाता है।


कार्य क ्रम का संचालन रोटरी क्लव के सचिव सा ेनल अग्रवाल द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम के अन्त में रोट ेरियन दीपक गोयल, वीरेन्द्र अग्रवाल, जे के कटारा, बी वी कारला, आषुतोष र्गग आदि के द्वारा आगन्तुक अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ सुभाष शर्मा, रोटेरियन के डी अग्रवाल, अंकुर कुलश्रेष्ठ, गौतम गोयल आदि का विषेष योगदान रहा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments