एमबीए डिग्रीधारियों को मिले 144 से अधिक जॉब आफर
मथुरा। राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट के एमबीए डिग्रीधारी छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय ही नहीं अंतरराष्ट्रीय एक्सपोजर भी लगातार मिल रहा है। यहां के छात्र-छात्राओं को वर्षभर प्लेसमेंट को आने वाली राष्ट्रीय-बहुराष्ट्रीय कम्पनियां उच्च पैकेज पर सेवा का अवसर प्रदान कर रही हैं। अपने सपनों को साकार करने से न केवल विद्यार्थी बल्कि उनके अभिभावक भी खुश हैं।
प्लेसमेंट की दृष्टि से देखें तो हमेशा की तरह बीते सत्र में भी यहां के 144 से अधिक एमबीए छात्र-छात्राओं को ख्यातिनाम कम्पनियों से जॉब आफर मिले। इन सफलतम विद्यार्थियों में तीन का 12.5 लाख, छह का 10 लाख तथा पांच का आठ लाख रुपये सालाना के पैकेज पर प्लेसमेंट हुआ। कुल मिलाकर यहां एमबीए का एवरेज प्लेसमेंट प्रति छात्र 3.5 लाख रुपये सालाना रहा। बीते सत्र में संस्थान में 64 से अधिक कम्पनियों ने विजिट किया है जिनमें प्रमुख रूप से रिलायंस, इंडिया मार्ट, पेटीएम बैंक, कोटक महिन्द्रा बैंक, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, एक्ट्रा मार्क्स, जारो एज्यूकेशन, बायजूज, अमेजॉन, टैक महिन्द्रा, अलीबाबा डॉटकॉम, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स, जस्ट डायल, कैपिटल वाया, बजाज कैपिटल, स्क्वेयर यार्ड, ईजी पॉलिसी आदि शामिल हैं।
संस्थान के निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना का कहना है कि राजीव एकेडमी में वर्ष 2004 से एमबीए कोर्स सफलतापूर्वक चल रहा है। यहां विद्यार्थियों की प्रबन्धकीय दक्षता को बढ़ाने के लिए वर्षभर एकेडमिक के साथ-साथ विभिन्न व्यावसायिक कार्यशालाओं और सेमिनारों के माध्यम से करिअर प्रोसपेक्टस इन कॉरपोरेट, सॉफ्ट स्किल डेवलपमेंट, प्रोस्पेक्टस आफ प्रोफेशनल इन इंडस्ट्री एवं इण्टरप्रिन्योरशिप की अवधारणाओं से रूबरू कराया जाता है। इतना ही नहीं छात्र-छात्राओं को इण्डस्ट्रियल शैक्षिक भ्रमण के अवसर भी लगातार दिए जाते हैं। डॉ. सक्सेना ने बताया कि इस कोर्स में इस समय प्रवेश प्रक्रिया चल रही है, वे इच्छुक छात्र-छात्राएं जिनके स्नातक में 50 फीसदी अंक हैं वे सीधे संस्थान में आकर प्रवेश ले सकते हैं।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने एमबीए के सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। डॉ. अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि तकनीकी एवं व्यावसायिक शिक्षण आज की सबसे बड़ी जरूरत है। एमबीए कोर्स करने के बाद युवा प्रबंधकीय क्षेत्र में सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थानों में सहजता से जॉब हासिल कर सकते हैं। राजीव एकेडमी की जहां तक बात है, यह संस्थान शिक्षा ही नहीं प्लेसमेंट के मामले में भी अपनी विशिष्ट पहचान रखता है, यही वजह है कि युवा यहां प्रवेश प्राप्त करना अपना सौभाग्य समझते हैं।
चित्र कैप्शन। राष्ट्रीय-बहुराष्ट्रीय कम्पनियों में जॉब हासिल करने वाले राजीव एकेडमी के एमबीए के छात्र-छात्राएं।