Sunday, November 24, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़वृंदावन में दो दिन बाहरी वाहनों का प्रवेश बंद, आज से नया...

वृंदावन में दो दिन बाहरी वाहनों का प्रवेश बंद, आज से नया ट्रैफिक प्लान लागू


मथुरा। हरियाली तीज पर देशभर से वृंदावन में ठाकुर बांकेबिहारी के दर्शन करने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु आएंगे। इसके लिए एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में वृंदावन का यातायात प्लान तैयार किया गया हैं। इस ट्रैफिक प्लान के अनुसार दो दिन 30 और 31 जुलाई को बाहर यानि अन्य शहरों से आने वाले वाहनों को नगर के प्रवेश मार्ग पर रही रोक दिया जाएगा। प्रवेश मार्ग पर बनी पार्किंगों में वाहनों को सुरक्षित पार्क करने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए स्थाई और अस्थार्इ्र पार्किग बनाई गई हैं। कस्बा वृन्दावन में हरियाली तीज के पावन अवसर पर ठाकुर बाँके बिहारी जी के दर्शन करने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालू आते हैं श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं आवागमन की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए दिनाँक 30.07.2022 तथा 31.07.2022 को कस्बा वृन्दावन की यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार से संचालित होगी —


प्रतिबंधित मार्ग

  1. छटीकरा-वृदांवन मार्ग पर मल्टीलेबल / वैष्णो देवी पार्किंग स्थल से आगे 4 पहिया वाहन नहीं जा सकेंगे।
    2.मथुरा-वृदांवन मार्ग पर सौ सैया से आगे सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे ।
  2. यमुना एक्सप्रेस-वे से वृन्दावन आने वाले वाहन दारुक पार्किंग से आगे प्रतिबन्धित रहेंगे ।
  3. पानीघाट तिराहे से सभी प्रकार के चार पहिया वाहन परिक्रमा मार्ग में प्रतिबंधित रहेगें ।
  4. चामुंडा कट से सभी प्रकार के चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेगें।
  5. कैलाश नगर मोड़ से सभी प्रकार के चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेगें ।
  6. सुनरख रोड़ की ओर से वृन्दावन में आने वाले चार पहिया वाहन सुनरख तिराहे से आगे प्रतिबंधित रहेंगें ।
    पार्किंग व्यवस्था युमना एक्सप्रेस- वे से वृन्दावन आने वाले वाहन निम्न पार्किंग स्थलों में पार्क होंगे—
  7. दारुक पार्किंग
    2.TFC मैदान पार्किंग
  8. सौ सैया अस्पताल की खाली जगह।
  9. मंडी समिति पार्किंग।
  10. शिवा ढाबा के सामने खाली जगह
    7.पशु पैठ
    8.प्रेम गार्डन।
    यहां से श्रद्वालु ऑटो / ई रिक्शा के माध्यम से हनुमान तिराहा ,प्रेम मंदिर तिराहा ,रमणरेती चौकी तक आ सकेंगे ।
    मथुरा की ओर से वृन्दावन को आने वाले वाहन निम्नलिखित पार्किंग स्थलों पर पार्क होंगे-
  11. ITI कॉलेज पर्किंग।
  12. पागल बाबा पार्किंग।
    NH2 छटीकरा से वृन्दावन आने वाले वाहन निम्नलिखित पार्किंग स्थलों पर पार्क होगें—
  13. माता वैष्णों देवी मंदिर के सामने पार्किंग-1(बड़े वाहन)
    2.माता वैष्णो देवी मंदिर के सामने पार्किंग-2(बडे वाहन)
    3.माता वैष्णो देवी मंदिर के वरावर में पार्किंग-3 (बडे वाहन)
    4.मल्टीलेबल पार्किंग।
  14. रॉयल भारती मोड़ पर्किंग।
  15. माता वैष्णो देवी मंदिर के बराबर में पार्किंग।
    सुनरख रोड़ की ओर से आने वाले वाहन निम्न पर्किंग स्थल पर पार्क किये जायेंगे….
  16. प्रेम मंदिर के पीछे सुनरख रोड़ पर सुनरख तिराहे के दोनों तरफ खाली स्थान पर पार्किंग
  17. हरे कृष्णा ऑर्चिड के सामने पार्किंग (आवश्यकता पड़ने पर )
    ई-रिक्शा स्टैंड।
    1.अटल्ला चुंगी के पास बासुदेव पार्किंग।
  18. जादोन पार्किंग


    डायवर्जन
    1.यमुना एक्सप्रेस वे से वृंदावन होते हुए NH2 को जाने वाले सभी भारी वाहन यमुना एक्सप्रेस वे से राया कट से उतर कर लक्ष्मी नगर से गोकुल बैराज से टाउनशिप होते हुए NH2 को जाएंगे ।
    2.इसी प्रकार से NH2 छटीकरा से वृंदावन होते हुए यमुना एक्सप्रेस-वे को जाने वाले भारी वाहन टाउनशिप से गोकुल बैराज से लक्ष्मी नगर होते हुए यमुना एक्सप्रेस-वे को जाएंगे।

    नोट-
    1.कस्बा वृन्दावन में कोई भी भारी/ कॉमर्सियल वाहन प्रवेश नहीं करेगा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सिर्फ ई-रिक्शा का संचालन होगा ।
  19. स्थानीय निवासी अपनी लोकल आई डी वृन्दावन की दिखा कर अपने निवास को जा सकते हैं। आपात कालीन वाहन उपरोक्त प्रतिबंधो से मुक्त रहेगें ।
    3.कस्बा वृन्दावन में ई रिक्शा तथा छोटे ऑटो (थ्री व्हीलर) का संचालन होगा बड़े ऑटो का प्रवेश वर्जित रहेगा ।
    नोट.आपात कालीन वाहन उपरोक्त प्रतिबंधो से मुक्त रहेगें ।
    समस्त जनपद वासियों से अपील है कि यदि आवश्यक ना हो तो वृंदावन के मार्गो पर आने से बचे
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments