बब्ले भारद्वाज
आगरा। एक युवक ने अपने अपहरण का नाटक रचा था। उसने घरवालों से बिजनेस के लिए रुपए न मिलने पर अपने दोस्त से अपहरण की कहानी बनाई थी। दोस्त से फिरौती के लिए फोन किया था। पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि 22 अगस्त को न्यू आगरा निवासी प्रीति ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। उसने बताया कि उसका भाई सचिन अपनी पत्नी को लेने मथुरा के राया गांव गया था। उसके जाने के कुछ देर बाद ही उसके मोबाइल से बडे़ भाई राहुल के पास एक अनजान व्यक्ति का फोन आया।
उसने कहा कि तुम्हारे भाई को किडनैप कर लिया है। एक घंटे के अंदर पांच लाख रुपए लेकर आ जाओ। अगर पुलिस को जानकारी दी तो अंजाम बुरा होगा। पुलिस ने सर्विलांस के आधार पर अपहर्ता और उसके साथी गब्बर निवासी सिकंदरा को गिरफ्तार कर लिया।
सचिन ने पूछताछ में बताया कि जुलाई में उसकी बहन की शादी थी। तब उसके पिता ने सात लाख रुपए में दुकान बेची थी। वो रुपए उसकी मां के खाते में थे। उसने अपने घरवालों से बिजनेस करने के लिए रुपए मांगे थे, लेकिन उन्होंने देने से मना कर दिया था। इसके बाद उसने अपने अपहरण की कहानी बनाई।
उसने अपने दोस्त गब्बर को इसमें शामिल किया। उसे रुनकता बुलाया। इसके बाद गब्बर ने उसके भाई को फोन कर फिरौती के लिए फोन किया था। वो दोनों लोग ऑटो बदल-बदल कर भरतपुर की ओर जा रहे थे । पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।