Sunday, April 20, 2025
Homeशिक्षा जगतजीएलए विश्वविद्यालय में हुआ नव उद्यमियों का सम्मान

जीएलए विश्वविद्यालय में हुआ नव उद्यमियों का सम्मान

  • जीएलए के छात्रों ने उद्यमिता की ओर बढ़ाया कदम, स्थापित की नई कंपनियां


मथुरा। जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा में उद्यमिता संवर्धन सम्मेलन और नव उद्यमी पुरस्कार कार्यक्रम का आयोजन स्वदेसी जागरण मंच मथुरा के तत्वाधान में किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित हुए उद्यमियों ने विद्यार्थियों और नव उद्यमियों को उद्योग में बढ़ावा और स्थापना में सहयोग का पूर्ण आश्वासन दिया।


कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर प्रदेष व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत गर्ग, अखिल भारती लघु उद्योग भारती के पूर्व अध्यक्ष जितेन्द्र गुप्ता, जीएलए के टेक्नोलॉजी बिजनेस इंकुबेटर के एसोसिएट डायरेक्टर डॉ. मनोज कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रविकांत गर्ग ने अपने संबोधन के दौरान नव उद्यमियों का उत्साह बढ़ाते हुए उत्तर प्रदेश सरकारी की नीति एवं स्टार्टअप के प्रति नजरिये को लेकर सरकार की तारीफ की।
उन्होंने निवेश करने का आवाह्न करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने के लिए भारत को 5 टिंलियन की
अर्थ-व्यवस्था एवं उत्तर प्रदेश को एक टिंलियन की अर्थ-व्यवस्था बनाने के लिए लघु उद्योग एवं स्टार्टअप को बढ़ावा देने की आवष्यकता है। साथ ही युवा शक्ति में स्वावलम्बी, आत्म-सम्मान की भावना का विकास करना होगा। मुख्य वक्ता जितेंद्र गुप्ता ने अखिल भारती लघु उद्योग भारती द्वारा उद्योग जगत में की जा रही सक्रियता के साथ उद्यमियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हे स्टार्टअप क्रांति के लिए प्रोत्साहित किया।

जिला उद्योग केन्द्र के उपायुक्त रामेन्द्र कुमार ने उद्योग स्थापना में जिला उद्योग केंद्र की भूमिका एवं विभागीय योजनाओ की चर्चा करते प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, जनपद योजना सहित कई योजनाओं पर प्रकाश डाला। भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक नोएडा षाखा के उप-महाप्रबंधक अभिषेक कुमार से अपने विभाग द्वारा चलाई जा रही योजना की जानकारी देते हुए उद्योग स्थापना में पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया।


टेक्नोलॉजी बिजनेस इंकुबेटर के एसोसिएट डायरेक्ट डॉ. मनोज कुमार ने कहा जीएलए विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों में उद्यमिता कि भावना का संचार करने एवं उन्हे ं आत्मनिर्भर, स्वावलम्बी बनाये जाने के लिए अथक प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए विष्वविद्यालय में ई-सेल, स्टार्टअप लॉन्चपैड की स्थापना की गई है। इसके अतिरिक्त केंद्र सरकार के सहयोग से न्यूजेन आइईडीसी के माध्यम से प्रोटोटाइप का निर्माण किया जा रहा है। कार्यक्रम के अंत में स्वदेसी जागरण मंच के तत्वाधान में रविकांत गर्ग एवं जितेंद्र गुप्ता द्वारा नए उद्यमी जीएलए विष्वविद्यालय के 3 अल्युमिनाई सचिन सिंह सेंगर- सीईओ टंेडमूलन प्राइवेट लिमटेड, साक्षात लखानी-सीईओ जयकल कंपनी, नीतेश पांडेय-टूर टॉउन प्राइवेट लिमटेड एवं मथुरा की महिला उद्यमी रेखा खंडेलवाल जो कि आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत अब तक
लगभग 12 हजार महिलाओं को स्कूटी चलाना सीखा चुकी है। सभी नव उद्यमियों को बुके और स्मृति चिन्ह् भेंटकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम का संचालन स्वदेसी जागरण मंच के डॉ. गुलशन कुमार ने किया। संस्था के पदाधिकारी जिनमें मुख्य रूप से विनोद कुमार टेंटीवाल, उदयन शर्मा, देवेंद्र राठौर, डॉ. करुणा चौधरी, सुरेंद्र सिंह के साथ चारु सिंघल के अलावा अन्य जनपदों से आये सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में जीएलए विश्वविद्यालय रवि तिवारी, अभिषेक गौतम का सहयोग प्रसंसनीय रहा। कार्यक्रम के अंत में न्यूजेन आइईडीसी कोऑर्डिनेटर जितेन्द्र कुमार मुख्य वक्ताओं का आभार प्रकट किया।

जीएलए बीटेक मैकेनिकल में प्रवेष को बढ़ा रूझान


मथुरा। सत्र 2021-22 में जीएलए विष्वविद्यालय, मथुरा के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के छात्र-छात्राओं 1⁄4विद्यार्थियों1⁄2 का प्लेसमेंट 86 प्रतिषत रहा है। इनमें से अधिकांष छात्र-छात्राओं को मैकेनिकल कोर कंपनी में नौकरी मिली। प्लेसमेंट में प्रगति को देखते हुए मैकेनिकल में बेषुमार अवसरों को देखते हुए इस सत्र में छात्र-छात्राओं के प्रवेष की कतार लगी हुई है। विभागाध्यक्ष प्रो. पीयूश सिंघल ने बताया कि माइक्रोनैनो डवलपमेंट एंड रिसर्च सेंटर में अल्टंासोनिक प्रोसेसर मैग्नेटिक स्टेरर विद हॉट प्लेट एंड डिजिटल इंडीकेटर, जीओ वेक्यूम ओवन, सोलर एनर्जी रिसर्च लैब में थर्मल एनर्जी स्टोरेज सिस्टम, सोलर पीवी थर्मल टेंनिंग सिस्टम, सोलर एनर्जी सेटअप, सोलर कन्सनटेंटर टेंनिंग
सिस्टम आदि उपलब्ध हैं। बीते सत्रों में मैकेनिकल विभाग के प्लेसमेंट के लिए कोर मैकेनिकल एवं सॉफ्टवेयर कंपनियां आईं। उन्होंने विद्यार्थियों को रोजगार दिया।

टेंनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग के एडवाइजर विकास षर्मा ने बातया कि सत्र 2021-22 में बीटेक मैकेनिकल के संदीप राजपूत टाटा कन्सल्टिंग इंजीनियर्स और कॉगनीजेंट टेक्नोलॉजी, हिमांषु उपाध्याय का वोल्टास और विप्रो टेक्नोलॉजी, राहुल षर्मा का अडानी गु्रप और टाटा कंसल्टिंग इंजीनियर्स, राघव रोहतगी का यूनो मिंडा और विप्रो टेक्नोलॉजी, अनिरूद्ध वषिश्ठ का अर्थ हुड सर्विसेज और टाटा कंसल्टिंग इंजीनियर्स, अभिशेक जैन का बिन्ड मोलर, होलस्टर इंजीनियरिंग और असेंचर सर्विसेज में चयन हुआ। डीन रिसर्च प्रो. कमल षर्मा ने बताया कि सत्र 2022-23 में मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग एवं मैकाटंॉनिक्स इंजीनियरिंग कोर्स ऑफर कर रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments