Sunday, November 24, 2024
Homeशिक्षा जगतराजीव इंटरनेशनल स्कूल के प्रवाह कार्यक्रम में बही सतरंगी छटा

राजीव इंटरनेशनल स्कूल के प्रवाह कार्यक्रम में बही सतरंगी छटा

  • मथुरा शहर के प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने दिखाया कौशल


मथुरा। शनिवार को राजीव इंटरनेशनल स्कूल ने मथुरा शहर के प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को प्रवाह-2022 कार्यक्रम के माध्यम से प्रतिभा दिखाने का जो मंच प्रदान किया उसमें बच्चों का कौशल देखते ही बना। इस कार्यक्रम में हर बच्चे ने एक-दूसरे से आगे निकलने की कोशिश की। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर अतिथियों ने विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर उनकी हौसलाअफजाई की।


प्रवाह प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने जहां ई-पोस्टर, कुकिंग विदआउट फायर, हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता, टी-शर्ट डिजाइनिंग आदि में अपने कौशल का शानदार आगाज किया वहीं एकल और सामूहिक नृत्य में भी अपने प्रतिभा की बानगी पेश की। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में छिपी प्रतिभा को एक अच्छा अवसर प्रदान करना था। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि वीर रस के अंतरराष्ट्रीय कवि मनवीर मधुर, मोटिवेशन स्पीकर तथा यूरोकिड्स की संचालक निधि शर्मा, उमा शर्मा, पायल गोस्वामी निदेशक गुरु कृपा कत्थक आश्रम तथा डॉ. मनेष लाहौरी प्राचार्य के.डी. डेंटल कॉलेज ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम गरिमा जैन के मार्गदर्शन तथा इशिका जैन, अस्मि मिश्रा, अनुष्का माहेश्वरी तथा यशिका सारस्वत के बेहतरीन संचालन में सम्पन्न हुआ।


अंत में निर्णायकों ने विजेता तथा उप-विजेता छात्र-छात्राओं की घोषणा की। वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रही द मिलेनियम स्कूल की अपूर्वा शर्मा ने विपक्ष पर बेबाकी से अपनी बात रखी वहीं पक्ष में राजीव इंटरनेशनल के बच्चों ने सारगर्भित विचार रखे। वाद-विवाद में सम्विद गुरुकुलम की छात्राएं पूर्णा त्रिपाठी और कल्पना करदम रनरअप रहीं। बेस्ट आउट ऑफ बेस्ट में प्रथम स्थान सूरज और युवराज (रोमेक्स इंटरनेशनल स्कूल), दूसरा स्थान केशव और आदित्य (राजीव इंटरनेशनल स्कूल) तथा तृतीय स्थान पुष्पेंद्र और प्रतीक (ज्ञानदीप शिक्षा भारती) ने प्राप्त किया।


ई–पोस्टर में प्रथम स्थान साक्षी और याना सिंह ( रतनलाल फूल कटोरी) दूसरा स्थान कार्निक मंगल और राघव सिंह (राजीव इंटरनेशनल स्कूल) तथा तृतीय स्थान सचिन सैनी और कृष्णा चौधरी (ज्ञानदीप शिक्षा भारती) ने प्राप्त किया। कुकिंग विद-आउट फायर में प्रथम स्थान सान्वी बंसल और अधिराज चौधरी (द मिलेनियम), दूसरा स्थान आराध्य पटेल और वैष्णवी अग्रवाल (ज्ञानदीप शिक्षा भारती), तृतीय स्थान संयुक्त रूप से भव्य और दिविजा (राजीव इंटरनेशनल स्कूल) तथा दक्ष प्रताप और आदित्य शर्मा (भक्ति वेदांता) को मिला। टी-शर्ट डिजाइनिंग में प्रथम स्थान महक (संविद गुरुकुलम), दूसरा स्थान भाविका (राजीव इंटरनेशनल स्कूल) तथा काजल वर्मा (रोमेक्स इंटरनेशनल स्कूल) को मिला जबकि तृतीय स्थान पर आदित्य मौर्या (द मिलेनियम) रहे। नृत्य प्रतियोगिता सोलो में प्रथम स्थान सोनम तिवारी (रतन लाल फूल कटोरी), दूसरा स्थान नेहा आध्या (संविद गुरुकुलम) तथा तृतीय स्थान एंजेल खंडेलवाल ( राजीव इंटरनेशनल) व शालिनी सिकरवार (केंद्रीय विद्यालय) ने प्राप्त किया। नृत्य प्रतियोगिता समूह में प्रथम स्थान कनिष्का जैन, सौम्या, मयांशी, अनवी (राजीव इंटरनेशनल स्कूल), दूसरा स्थान कनिष्का, साक्षी लोधी, प्रतिज्ञा चाहर, माही वर्मा (रतनलाल फूल कटोरी) तथा तृतीय स्थान श्रेया तोमर, सान्वी शर्मा, सौम्या, लीशा (द मिलेनियम) को मिला।


इस अवसर पर मुख्य अतिथियों ने बच्चों की कलात्मक क्षमता की सराहना करते हुए कहा कि प्रतिभा सबके अंदर होती है। ऐसी प्रतियोगिताओं से बच्चों का उत्साहवर्धन होता है। आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल और प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने सभी बच्चों के कलात्मक कौशल की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments