बरसाना। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में हुए हादसे से सबक लेते हुए जिला प्रशासन ने बरसाना में राधाष्टमी के अवसर पर राधारानी मंदिर में राधा जन्मोत्सव के लाइव दर्शन कराने का निर्णय लिया है। मंदिर के बाहर और बरसाना के तिराहे-चौराहों पर श्रद्धालुओं को राधा जन्मोत्सव के अभिषेक के दर्शन कराए जाएंगे। ताकि राधारानी मंदिर में क्षमता से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ जमा न हो सके।
बरसाना में राधारानी मंदिर पर राधाष्टमी पर राधारानी के जन्मोत्सव के लाइव दर्शन श्रद्धालुओं को कराएं जाएंगे। श्रद्धालुओं को जगह जगह LED स्क्रीन की सहायता से राधारानी के लाइव दर्शन कराए जाएंगे। बरसाना राधाष्टमी पर लाइव दर्शनों में प्रयोग होने वाली LED स्क्रीन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने विधायक निधि से एक लाख रुपए दिए और तीन लाख रुपए राधाष्टमी की व्यवस्था के लिए दिए KRS ग्रुप अपनी तरफ से LED स्क्रीन की व्यवस्था करेगा। ताकि श्रद्धालुओं को सहजता के साथ दर्शन हो सकें।
डीएम मथुरा और एसएसपी मथुरा की श्रद्धालुओं से अपील कि बरसाना में 3 सितंबर और 4 सितंबर को राधाष्टमी का त्यौहार होगा जिसमें लाखों श्रद्धालुओं की तादाद होगी। भीड़ को देखते हुए लाइव दर्शन कराने की स्थानीय लोगों की मांग और श्रद्धालुओं की मांग जो मीडिया के द्वारा की गई थी उसको मंन्दिर प्रबंधन और गोस्वामी समाज जिला प्रशासन ने मान लिया है लाइव दर्शन की व्यवस्था कराई जाएगी। तो श्रद्धालुओं से अपील है भीड़ के दवाब को देखते हुए आप राधारानी के जन्मोत्सव कै दर्शन LED स्क्रीन के माध्यम से जगह जगह कर पाएंगे। आप राधारानी के दर्शन मंन्दिर में एक बार दर्शन करें। भीड़ के दवाब को देखते हुए। ताकि एक साथ भीड़ इकट्ठी ना हो।