मथुरा। जीएलए विश्वविद्यालय से दो टीम टेक निन्जा और टीम मिशन कलाम ने शिक्षा मंत्रालय इनोवेशन सेल के स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन-2022 (एसआईएच-2022 सॉफ्टवेयर संस्करण) के ग्रैंड फिनाले के अपने-अपने नोडल केंद्रों पर 1 लाख रुपये का पहला पुरस्कार जीता।
आपको बता दें कि स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-एसआईएच 2022 शिक्षा मंत्रालय, एआईसीटीई और पर्सिस्टेंट सिस्टम्स द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित एक वार्षिक हैकथॉन है। एआईसीटीई और शिक्षा मंत्रालय द्वारा 2017 में शुरू किया गया, स्मार्ट इंडिया हैकथॉन (एसआईएच) ने पूरे भारत में तकनीकी संस्थानों के छात्रों के बीच अपार लोकप्रियता हासिल की है। इस वर्ष स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2022 में 20,000 से अधिक छात्रों ने भाग लिया है।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी SIH-2022 के ग्रैंड फिनाले के 75 नोडल केंद्रों पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कुछ अंतिम टीम के साथ बातचीत की। जीएलए विश्वविद्यालय,मथुरा से दो टीमें; टेक निन्जास और मिशन कलाम एसआईएच-2022 के ग्रैंड फिनाले में ने 1-1 लाख रुपये का पहला पुरस्कार जीता। टीम टेक निन्जा सीएसई डिप्लोमा के अंतिम वर्ष के छात्र थे, जिसमें टीम लीडर प्रियांशु अग्रवाल और अन्य सदस्य अमन राज सिंह, आदित्य सिंह, अर्पिता करनार, आदर्श शर्मा, ओमेंद्र सिंह शामिल थे।
टीम टेक निन्जा को ललित कुमार, व्याख्याता, यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक द्वारा मेंटरिंग दी गई। टेक निन्जा टीम ने सिक्किम के नोडल सेंटर में भारत सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा दिए गए समस्या वक्तव्य ष्भाषा बाधाओं पर काबू पाने में प्रौद्योगिकी का उपयोगष् को हल करने के लिए एक परियोजना बनाई। टीम मिशन कलाम में टीम लीडर विश्वास शर्मा के नेतृत्व में सीएसई विभाग के तीसरे और अंतिम वर्ष के छात्र शामिल थे और अन्य सदस्य विशाल सोलंकी, दीपांशु भल्ला, दीक्षा अग्रवाल, खुशबू अग्रवाल, शशांक थे। टीम मिशन कलाम का मार्गदर्शन डॉ. राम मनोहर निसर्ग (मास्टर ट्रेनर, सीएसईडी) ने किया।
टीम मिशन कलाम ने बंगलौर नोडल सेंटर में रक्षा अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) विभाग द्वारा दिए गए समस्या वक्तव्य समुद्र तट पर डूबते लोगों को बचाने के लिए समाधान को हल करने के लिए एक परियोजना बनाई। जीएलए विश्वविद्यालय के पूरे प्रबंधन,वीसी, प्रो-वीसी, सभी डीन, एसोसिएट डीन और विभागाध्यक्ष ने दोनों टीमों को राष्ट्रीय स्तर पर इस तरह की उपलब्धि के लिए बधाई दी है। डॉ मनोज कुमार, एसोसिएट डायरेक्टर, टीबीआई और रविकुमार तिवारी, सीनियर इनोवेशन मैनेजर ने भी राष्ट्रीय स्तर की इस तरह उपलब्धि के लिए दोनों टीमों और उनके मेंटर्स को बधाई दी।