Wednesday, March 19, 2025
Homeशिक्षा जगतखेल प्रतियोगिता में राजीव इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने दिखाए हाथ

खेल प्रतियोगिता में राजीव इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने दिखाए हाथ

  • अंशिका चतुर्वेदी ने जीता टेबल टेनिस का खिताब


मथुरा। छात्र-छात्राओं में खेलों के प्रति अभिरुचि पैदा करने के उद्देश्य से राजीव इंटरनेशनल स्कूल में एकदिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्कूल के चारों सदनों के छात्र-छात्राओं ने क्रिकेट, टेबल टेनिस, बास्केटबाल तथा एथलेटिक्स की विभिन्न विधाओं में पूरे मनोयोग से अपने दमखम और कौशल का प्रदर्शन किया।


शारीरिक शिक्षक निशांत के मार्गदर्शन में हुई क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में नेहरू सदन की टीम ने शास्त्री सदन को पराजित कर खिताब अपने नाम किया वहीं शारीरिक शिक्षक शिव सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित हुई बालिकाओं की बास्केटबाल प्रतियोगिता के फाइनल में गांधी सदन ने शास्त्री सदन को पराजित कर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की।
शारीरिक शिक्षक लोकपाल सिंह की देखरेख में हुई बालिकाओं की टेबल टेनिस में नेहरू सदन की अंशिका चतुर्वेदी ने सुभाष सदन की सौम्या अग्रवाल को पराजित कर खिताब अपने नाम किया। गांधी सदन की आध्या को तीसरा स्थान मिला। इसी कड़ी में शारीरिक शिक्षिका सोनिका की देखरेख में कक्षा एक से कक्षा तीन के छात्र-छात्राओं के बीच 50 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। अंत में विजेता तथा उप-विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।


आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने विजेता छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि जीवन में खेलों का बहुत ही महत्व है क्योंकि खेल हमें समयबद्धता, धैर्य, अनुशासन, समूह में कार्य करना और लगन सिखाते हैं। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि अच्छा स्वास्थ्य एवं अच्छी समझ जीवन के दो सर्वोत्तम वरदान हैं। इन दोनों की प्राप्ति के लिए जीवन में खिलाड़ी भावना से खेलना आवश्यक है।


स्कूल के प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जीवन में पढ़ाई-लिखाई के साथ ही खेलना भी बहुत जरूरी है। खेलों से न केवल मनोरंजन होता है अपितु अच्छे स्वास्थ्य की दृष्टि से भी खेलना जरूरी है। श्री अग्रवाल ने कहा कि यदि बच्चे प्रसन्न और स्वस्थ रहेंगे तो उनका पढ़ाई लिखाई में भी मन लगेगा।
चित्र कैप्शनः बास्केटबाल प्रतियोगिता विजेता गांधी सदन की छात्राएं तथा दूसरे चित्र में दौड़ प्रतियोगिता के विजेता और उप-विजेता बच्चे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments