Wednesday, March 19, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़सफाई में लापरवाही बरतने पर 3 सफाई कर्मचारी व सचिव का वेतन...

सफाई में लापरवाही बरतने पर 3 सफाई कर्मचारी व सचिव का वेतन काटने के आदेश


रवि यादव
मथुरा।
जनपद के बरसाना क्षेत्र में लगने वाले विश्व प्रसिद्ध राधा अष्टमी मेले में साफ सफाई में 250 सफाई कर्मचारी, 28 सचिव और 8 एडीओ पंचायत सफाई व्यवस्था की निगरानी में लगे हुए हैं। यह सभी कर्मचारी 8 घंटे की तीन पाली में ड्यूटी में लगे हैं पंचायती राज के कर्मचारी किस प्रकार से कार्य कर रहे हैं इसका औचक निरीक्षण जनपद की जिला पंचायत राज अधिकारी किरण चौधरी द्वारा किया गया औचक निरीक्षण में निरीक्षण में 3 सफाई कर्मचारी अर्जुन, सूरजभान, नसीरुद्दीन अनुपस्थित पाए गए।


इनका वेतन रोकते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में लगे हुए सचिव राजेश प्रथम का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है। संतोष जनक जवाब न प्राप्त होने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। जिला पंचायत राज अधिकारी किरण चौधरी ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध मेले में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा होने पर कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।


ड्यूटी में लगे सभी कर्मचारी तत्पर होकर सेवाभाव से कार्य करें, किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला पंचायत राज अधिकारी किरन चौधरी द्वारा की गई कार्रवाई से कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है उन्होंने सख्त लहजे में कहा है कि किसी भी तरह की लापरवाही सफाई में बर्दाश्त नहीं की जाएगी यदि आगे भी किसी कर्मचारी की शिकायत मिली तो विभागीय कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments