Wednesday, March 19, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़मामूली नौकरी करने वाले प्रदीप पर 100 करोड़ से अधिक GST व...

मामूली नौकरी करने वाले प्रदीप पर 100 करोड़ से अधिक GST व 250 करोड़ से अधिक इनकम टैक्स

नरेन्द्र सिंघल
छाता।
जीएसटी और आयकर को लेकर एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जिसे जानकर हर कोई हैरान है। छाता के चंदोरी गांव निवासी एक मध्यम वर्गीय परिवार का प्रदीप पुत्र देवीराम जिसका किसी तरह का कोई व्यापार नहीं बल्कि वह किसी के यहां नौकरी कर अपना और अपने परिवार का भरणपोषण कर रहा है। उसको जीएसटी कार्यालय मेरठ से एक सम्मन मिला है। जिसे देख उसके होश उड़ गए। उस सम्मन के अनुसार प्रदीप पर 100 करोड़ रूपए से अधिक जीएसटी और 250 करोड़ रूपए से अधिक का इनकम टैक्स की देनदारी है। प्रदीप पर करोड़ों का गबन का आरोप है।

प्रदीप से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदीप पुत्र स्व. श्री देवीराम गांव-चंदोरी, तहसील- छाता , जिला- मथुरा उत्तर प्रदेश 281401निवासी ने दिनांक 23.5.2022 को GOODS AND SERVICES TAX विभाग मेरठ से एक SUMMON प्राप्त हुआ और पता चला कि मेरे नाम से (PAN-EOSPP9550L) SH. PRADEEP Proprietor of Pradeep enterprises नामक फर्म बनी हुई है इसके बाद मैंने नजदीकी GST विभाग में जाकर पूछताछ की तो पता चला कि मेरे नाम से चार अलग अलग राज्यों (उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली तथा राजस्थान) में फर्मे बनी हुई है मेरे द्वारा इन विभागों में जाकर गहनता से पता किया गया तो पता चला कि इनके माध्यम से 100 करोड़ से अधिक रूपए का GST तथा 250 करोड़ से अधिक Incom Tax का गबन हुआ है।

वर्ष 2017 में श्री प्रमोद मोबाइल न.-8445586088 व 7900676576 तथा सोनू मोबाइल न.-9625883076 व 7302555041, FCI गोदाम के पास मीना नगर कोसीकला तहसील- छाता , जिला- मथुरा उत्तर प्रदेश 281403 निवासी ने मुझे नौकरी लगाने के लिए मेरे सभी दस्तावेज तथा कुछ रुपये भी लिये और मेरे नाम से बैंक खाता खुलवाया। BLANK CHEQUE तथा बहुत से दस्तावीजो पर हस्ताक्षर करवाए। मुझे केवल चार महिने भारतीय रेलवे में ठेकेदारी पर नौकरी में रखा गया तथा बाद में प्रमोद ने खुद मुझे अपने पास नौकरी पर रख लिया और इस बीच मेरे नाम से फर्म खोलने की बात कही, मैंने सिर्फ नौकरी करने के लिए कहा और फर्म खोलनेके लिए मना कर दिया।

अब यह सब कुछ पता लगने के बाद मैंने माननीय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला मथुरा के कार्यालय में शिकायत पत्र दिया है तथा FIR no-0386 दिनांक 27.8.22 को दर्ज हो गई है। इन चारो मे से एक फर्म (07EOSPP9550L1ZV) अधिकार क्षेत्र पुलिस थाना बवाना दिल्ली में जिसका पता-SHOP NO-1147/D,MAIN KANJHAWALA ROAD BAWANA,NORTH WEST DELHI-110039 सन 2018 से लगातार सक्रिय/कार्यरत है तथा जिसके खिलाफ मैने थाना क्षेत्र बवाना में दिनांक 18.8.22 को दिए गए शिकायत पत्र न.-737 की SI/IO कमलेश द्वारा की गई छानबीन/enquiry में पता चला कि इस पते/address पर कोई फर्म नही मिली जबकि GST विभाग के अनुसार दिनांक 16.08.22 को भी इस फर्म की GST Return भरी गई है, GST Return तथा Billing से संबंधित सभी कार्य id/Password तथा OTP के माध्यम से होते है तथा फर्म में पंजीकृत/registered चालू बैंक खाता (current account) का संचालन की जांच की जाए।


फर्म से संबंधित सभी कार्यों का संचालन करने वाले लोगों का पता लगाकर उनके ऊपर कार्यवाही की जाए
अत: आपसे अनुरोध है कि इस फर्म से संबंधित id/Password, पंजीकृत/registered चालू बैंक खाता (current account) तथा मोबाइल नंबर के माध्यम से इस मामले में शामिल सभी दोषियों का पता लगाया जाए
इस तरह इन लोगो ने मेरे साथ धोखाधड़ी की है तथा सरकारी राजस्व का गबन किया है, मैं 12 वी पास हूं एक निर्धन परिवार से संबंधित हूं, क्रप्या इस मामले को गंभीरता से संज्ञान में लिया जाये तथा मुझे न्याय दिलाया जाये।

प्रमोद तथा सोनू तत्कालीन BJP विधायक लक्ष्मी नारायण के भाई नरदेव के लड़के के बहुत करीबी है तथा इस मामले में इनके साथ दिल्ली समेत कई राज्यों के बड़े लोग शामिल है जिसके कारण तीन महीने में जाकर FIR दर्ज हो पाई, परंतु FIR के बाद भी पुलिस ने इन लोगो को हिरासत में नही लिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments