Sunday, November 24, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़देश को मिला नया सीडीएस, रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान होंगे दूसरे...

देश को मिला नया सीडीएस, रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान होंगे दूसरे चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ

नई दिल्ली। लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (सेवानिवृत्त) को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) के रूप में नियुक्त करके मिल गया है। बता दें कि लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान सैना से जुड़े मामलों के विभाग में भी सचिव के तौर पर कार्य करेंगे। जिस समय लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ रहे थे उस समय पूर्वाेत्तर क्षेत्र में उग्रवाद में कमी दर्ज की गई। जिसके फलस्वरूप कई पूर्वाेत्तर राज्यों में सेना की तैनाती में भी कमी आई। गौरतलब है कि देश के पहले सीडीएस, जनरल विपिन रावत की हेलीकॉप्टर हादसे में मौत के करीब 9 माह बाद लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) अनिल चौहान को इस पद पर तैनाती दी गई है।

2 साल गोरखा राइफल्स रेजीमेंटल सेंटर के रह चुके हैं कमांडेंट
आपको जानकारी देते हुए बता दें कि पूर्व सीडीएस की कर्मभूमि लखनऊ ही बनी। दरअसल देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत लखनऊ में 12 नवंबर 2019 को गोरखा राइफल्स रेजीमेंटल सेंटर के हीरक जयंती समारोह में लखनऊ पहुंचे थे। जहां उन्होंने तत्कालीन पूर्वी कमान सेनाध्यक्ष ले. जनरल अनिल चौहान को कर्नल आफ द रेजीमेंट की कमान सौंपी थी। जिसके 2 महीने के बाद 1 जनवरी 2020 को तत्कालीन सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत देश के पहले सीडीएस बने। उनकी आक्समिक मृत्यु के बाद ले. जनरल (अवकाशप्राप्त) अनिल चौहान को कल यानि की बुधवार को देश का अगला सीडीएस बनाने की घोषणा की गई। ले. जनरल चौहान लखनऊ में गोरखा राइफल्स रेजीमेंटल सेंटर के 2 साल तक कमांडेंट भी रह चुके हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments