कासगंज। लायंस क्लब कासगंज सद्भावना के बैनर तले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 153 वीं एवं स्वतंत्र भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की 118 वीं जयंती के उपलक्ष्य में दंत परीक्षण निशुल्क विकास डेंटल सोरों रोड़, कासगंज पर जिसमें 150 मरीजों का परीक्षण किया गया, जिन्हें उचित चिकित्सीय सलाह दी गई एवं उन्हें दंत पेस्ट, माउथवॉश, एवं अन्य दवाईयां निशुल्क प्रदान की गई।
दंत चिकित्सक डा. विकास पाठक, डाक्टर डौली यादव, डाक्टर गुलशन गहलोत का विशेष सहयोग रहा। क्लब आभारी रहेगा। अंत में क्लब द्वारा डाक्टर विकास पाठक, डाक्टर डौली यादव, डाक्टर गुलशन गहलोत को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। तद उपरांत कलावती अस्पताल में 140 भर्ती मरीजों को एवं मिशन अस्पताल में 100 भर्ती मरीजों को फल वितरित किए गए।
सभी कार्यक्रमों में अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता हिना, सचिव हरीश पाठक, कोषाध्यक्ष दीपक मेहरा, राकेश चोला रविकांत सक्सेना,कमल गुप्ता, विनोद हरकुट, अजीत सिंह,कमल गुप्ता, मुकेश शर्मा, राकेश शर्मा, मोहित अग्रवाल,अजय अग्रवाल, अवधेश कुमार सिंह,अनुपम शर्मा अंकुर गुप्ता सहित कई सद्भावना सदस्यों उपस्थित रहे।