वृंदावन। एक महिला महामंडलेश्वर द्वारा विगत दिनों एक महंत के खिलाफ अश्लील फोटो भेजने के मामले में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है। संत ने अब महिला महामंडलेश्वर समेत दो लोगों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बता दें कि महिला महामंडलेश्वर डॉक्टर लक्ष्मी गौतम द्वारा महंत फूलडोलबिहारी दास पर उनके मोबाइल फोन के व्हाट्सएप पर एक पुरुष की अश्लील फोटो भेजने एवं संत सभा में उनके खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। वहीं मंगलवार को महंत फूलडोलबिहारी दास ने महिला महामंडलेश्वर एवं एक नामजद पर चौथ वसूली का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है।
महंत का आरोप है कि उनके आश्रम में निवासरत नागा संत से महिला महामंडलेश्वर ने ही फोटो भेजने को कहा था। जब फोटो भेज दिए तो दोनों नामजद उनसे दक्षिणा के रूप में दस लाख रुपए की मांग करने लगे। जब उन्होंने रुपए देने से मना कर दिया तो झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगे तथा उनके खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करा दिया गया है।