मथुरा। केन्द्रीय विद्यालय मथुरा छावनी में ‘दादा-दादी /नाना–नानी समारोह (Grand Parents Day)’ का आयोजन किया गया l मुख्य अतिथि विद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार ने विद्यार्थियों की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और सभी बुजुर्गो का स्वागत करते हुए नई पीढ़ी में नैतिकता के विकास के लिए उनके सहयोग की अपेक्षा जताई l बच्चों द्वारा बनाये गए कार्ड्स ने सभी अतिथियों एवं आगंतुकों का मन मोह लिया l नन्हे-मुन्हे छात्रों ने लघु नाटिका, गायन एवं नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी l
कार्यक्रम में कुछ बुजुर्गों( दादा-दादी नाना-नानी) ने अपने विचार भी व्यक्त किए जिसमें से श्री सुधीर कुमार दीक्षित, सतीश चन्द्र रामनिवास शर्मा एवं श्री डी एल गुप्ता प्रमुख रहे l वक्ताओं ने विद्यालय की प्रगति को सराहा साथ ही शिक्षकों को माता-पिता के समतुल्य बताते हुए कहा कि समाज में शिक्षकों का एक सम्माननीय स्थान है l किसी भी व्यक्ति के लिए चाहे वह जहाँ भी पहुँचना चाहता हो उसका रास्ता विद्यालय से ही होकर जाता है l
विद्यालय के प्राचार्य ने अपने संबोधन में उपस्थित दादा-दादी नाना-नानी से बच्चो की शैक्षिक प्रगति के लिए आशीर्वाद मांग कर कार्यक्रम को सफल बनाया | उप-प्राचार्य महोदय, श्री संदीप शर्मा द्वारा सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित कर समारोह का समापन किया गया | मंच का संचालन विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती श्वेता अग्रवाल एवं सुश्री प्रियंका के द्वारा किया गया l समारोह के दौरान भारी संख्या में छात्र अपने दादा-दादी/नाना-नानी के साथ एवं शिक्षक उपस्थित रहे l समारोह को सफल बनाने हेतु विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा |