मथुरा। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मथुरा के सहायक आयुक्त डॉ गौरीशंकर के निर्देशन मंडी चौराहा सौंख रोड स्थित महेश मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण करने पर प्रतिबंधित ऑक्सीटॉसिन इंजेक्शन बरामद किए गए।
औषधि निरीक्षक अनिल कुमार आनंद द्वारा प्रतिबंध ऑक्सीटॉसिन इंजेक्शन का नमूना जांच के लिए संग्रहित कर प्रयोगशाला भेजा जा रहा है साथ ही मेडिकल स्टोर से शहद एवं घी का एक-एक नमूना जांच के लिए संग्रहित किया गया।
डैंपियर नगर स्थित मंत्रा न्यूट्रिशंस जिम सेंटर का निरीक्षण करने के उपरांत वेगोल्ड नाम के फूड सप्लीमेंट का नमूना जांच हेतु संग्रहित किया गया। कार्रवाई के दौरान टीम में शिव प्रताप तिवारी मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी तथा एसएस निरंजन ,देवराज सिंह गजराज सिंह,अरुण कुमार खाद्य सुरक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।