Saturday, January 18, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़एसडीटी खजानी इंस्टीट्यूट में छात्राओं को दी गई प्राथमिक उपचार व बचाव...

एसडीटी खजानी इंस्टीट्यूट में छात्राओं को दी गई प्राथमिक उपचार व बचाव की ट्रेनिंग

मथुरा। एसडीटी खजानी इंस्टीट्यूट में नागरिक सुरक्षा विभाग के द्वारा प्राथमिक उपचार व बचाव ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। जिसमें सभी बालिकाओं ने बढ़ कर भाग लिया जिसमे उनको आग से बचने के कई तारीके सिखाय गए। ट्रेनिंग में फायर फाइटिंग की सभी जानकारी दी गई, जिनमें से प्राथमिक चिकित्सा, सड़क दुर्घटना के लिए, आग से जले लोगों के लिए, जहर या सांप के काटे गए, सीपीआर, हार्ट अटैक और रस्सी की गांठ का प्रयोग का तरीका, आपातकालीन बचाव विधि, सामान्य विधि बताये गए।

नागरिक और अग्नि सुरक्षा दल में मनोज शर्मा स्टेशन फायर अधिकारी भूतेश्वर, जसवंत सिंह उपनिरीक्षक नागरिक सुरक्षा मथुरा, जितेंद्र देव सिंह सहायक उपनिरीक्षक नागरिक सुरक्षा मथुरा, भारत भूषण तिवारी डिवीजन वार्डन, रवींद्र बंसल पोस्ट वार्डन, नरेश कुमार शर्मा निरीक्षक नागरिक सुरक्षा, जवाहर सिंह, राम सैनी सहायक वार्डन, रोहित कुशवाहा फायर फाइटर, पंकज गर्ग फायर फाइटर, करण फायर फाइटर, राजेश फायर फाइटर, शुभम फायर फाइटर, नरेश कुमार अग्रवाल फायर फाइटर, प्रदीप फायर फाइटर, नटवर सिंह फायर फाइटर, सुमित कुमार फायर फाइटर।

एसडीटी खजनी इंस्टीट्यूट की तरफ से केंद्र निदेशका शिप्रा राठी, केंद्र प्रबंधक शोभित माहेश्वरी,समन्वयक रूपा शर्मा, अंजू सिंह, अनीता सिंह, रिंकी, हर्षिता, वैष्णवी सरोन, कृष्णा दत्ता, अंजलि जयसवाल, वर्षा , हिना उपमन्यु का सहयोग रहा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments