Thursday, January 16, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़डीएम एवं एसएसपी ने 26 दिन में दोषी को फांसी कराने वाली...

डीएम एवं एसएसपी ने 26 दिन में दोषी को फांसी कराने वाली स्पेशल डीजीसी को किया सम्मानित

मथुरा। दस वर्षीय बच्ची के रेप और हत्या के मामले को 26 दिन में फांसी के अंजाम तक पहुंचाने वाली स्पेशल डीजीसी श्रीमती अलका उपमन्यु एडवोकेट एवं ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी सहसेन्दु एवं पूरी टीम को आज जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर के सम्मानित किया और कहा कि इसी तरह जो भी अच्छे कार्य करेंगे उन्हें भी इसी तरह सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया जाएगा।

कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को अभियोजन कार्य से जुड़े मामलों की जिलाधिकारी पुलकित खरे व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने समीक्षा बैठक की। बैठक में अधिकारियों ने जिला अभियोजन पदाधिकारी, सहायक अभियोजन पदाधिकारी लोक अभियोजक को जल्द से जल्द संबंधित मामलों में प्रगति लाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी पुलकित खरे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने पोक्सो कोर्ट न्यायालय की विशेष लोक अभियोजक (स्पेशल डीजीसी) श्रीमती अलका उपमन्यु एडवोकेट, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी सहसेन्दु, थाना जैंत प्रभारी अरुण पवार, पैरोकार अक्षय प्रताप सिंह, कोर्ट मोहर्रिर सुनील कुमार पाठक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अभियोजन के संयुक्त निदेशक भूपेन्द्र प्रताप सिंह, डीजीसी शिवराम तरकर, एडीजीसी भीष्म दत्त तौमर, महेश गौतम, ठा. भगत सिंह आर्य, अवनीश उपाध्याय, रामवीर यादव, रामपाल सिंह, नरेन्द्र शर्मा, रिंकू गौतम, हरेन्द्र शर्मा, विजेन्द्र वैदिक, खड़क सिंह छौंकर, सुरेश शर्मा, राजू सिंह, चन्द्रभान सिंह, रनवीर सिंह, मुकेश गोस्वामी, सुभाष चतुर्वेदी आदि सभी न्यायालयों के शासकीय अधिवक्ता एवं अभियोजन के सभी एपीओ उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments