Monday, January 13, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़कोरोना से बचाव एवं रोकथाम के लिए शासन ने दिए निर्देश

कोरोना से बचाव एवं रोकथाम के लिए शासन ने दिए निर्देश

मथुरा। यूपी की योगी सरकार ने प्रदेश में कोविड-19 को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। इसी के साथ ही पुलिसकर्मियों को मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है और लोगों से भी अपील की है कि वह सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाएं। वहीं जिला प्रशासन ने कोविड-19 के नये वेरियंट बीएफ-7 के बढते संक्रमण के दृष्टिगत कोविड 19 से बचाव एवं रोकथाम के लिए शासन द्वारा निर्देश दिये गये है।

  • दिये गये निर्देश के क्रम में नगर आयुक्त श्री अनुनय झा जी द्वारा ली गयी बैठक
  • प्रत्येक वार्ड में सैनीटाईजेशन कराये जाने के दिये निर्देश
  • व्यवसायिक क्षेत्रों में भी प्रतिष्ठान खुलने से पहले सैनीटेशन कराये जाने के भी दिये निर्देश
  • हाईपोक्लोराइड, ब्लीचिंग पाउडर, मैलाथीन, मास्क एवं सैनीटाईजर पर्याप्त मात्रा में हो उपलब्ध
  • नगर निगम द्वारा संचालित रैन बसेरों में भी कोविड प्रोटोकॉल का किया जाये अनुपालन
  • प्रत्येक रैन बसेरा पर मास्क, सैनीटाईजर एवं थर्मल स्केनर रहे उपलब्ध
  • रैन बसेरा पर आने वाले प्रत्येक असहाय व्यक्ति की हो थर्मल स्केनिंग, जिसकी रजिस्टर में होगी एन्ट्री
  • रैन बसेरा में किसी भी असहाय व्यक्ति को कोविड जैसे लक्षण दिखायी देने पर उनके इलाज हेतु नोडल अधिकारी की होगी जिम्मेदारी
  • प्रत्येक रैन बसेरा पर व्यवस्थाओं हेतु प्रत्येक सफाई निरीक्षक को दी गयी जिम्मेदारी
  • कोई असहाय व्यक्ति खुले में न सो पाये, इसके लिये नामित किये गये है नोडल अधिकारी
  • किसी भी कार्य में लापरवाही बरतने पर होगी कार्यवाही
  • कोविड-19 के नये वेरियंट ठथ्. 7 की रोकथाम के दृष्टिगत समस्त कार्यवाही हेतु श्री अनिल कुमार, अपर नगर आयुक्त को नोडल नामित किया गया है।


बैठक में अपर नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी, महाप्रबंधक जल, कर निर्धारण अधिकारी, समस्त क्षेत्रीय स्वास्थ्य निरीक्षक, समस्त सहायक अभियंता जल, समस्त अवर अभियंता जल, समस्त सफाई निरीक्षक आदि अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments