मथुरा। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय गंगा, पर्यावरण एवं वृक्षारोपण समिति की बैठक ली। बैठक में वृक्षारोपण हुए पौधों की जियो टैगिंग के संबंध में जानकारी प्राप्त की। नाले व नालियों की टैपिंग करायी जाये, यमुना किनारे स्थित गांवों में विशेष अभियान चलाते हुए आर्गेनिक खेती करने के लिए किसानों को प्रेरित किया जाये, घाटों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाये।
श्री खरे ने कहा कि विभिन्न घाटों पर विशेष सफाई, सांस्कृतिक कार्यक्रम, दीपोत्सव आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाये। सीवेज ट्रीटमेंट प्लान, वेस्ट मेनेजमेंट, बायोमेडिकल वेस्ट डिस्पोजल, सॉलिड वेस्ट, ईवेस्ट मेनेजमेंट आदि के संबंध में नगर निगम, जिला पंचायत राज, स्वास्थ्य, प्रदूषण आदि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि समय समय पर औचक निरीक्षण कर उक्त प्लांटों की स्थिति का जायजा लें तथा यह भी सुनिश्चित करें कि कूड़ा डिस्पोजल का कार्य समय एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण हो जाये। जिलाधिकारी ने नगर निगम को नयी गौ कास्ट मशीन को क्रय करके बड़ी गौशालाओ में स्थापित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने डीएफओ को जनपद में वेटलैण्ड को चिन्हित करते हुए उनको विकसित करने के निर्देश दिए तथा आवश्कता अनुसार उन्हें पर्यटक केंद्रो के रूप मे तैयार करने के लिए निर्देश दिए।
इसी क्रम में जनपद स्तरीय खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद में लगातार खराब एवं मिलावटी पदार्थ के विरुद्ध कार्यवाही करते रहे। मिलावटी सामान को नस्ट किया जाए। उन्होंने कहा कि हाइजीन रेटिंग में उच्च पॉइन्ट प्राप्त करने वाली दुकानों, संस्थाओं, होटल, रेस्टोरेंट, मिठाई की दुकानो आदि को कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया जाए जिससे अन्य लोग भी हाइजीन के प्रति जागरूक हो। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी व्यापारी का अनावश्यक उत्पीड़न ना किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी केस को जल्दी संबंधित कोर्ट में लाते हुए उसका निस्तारण करना सुनिश्चित करे। उन्होंने क्लीन स्ट्रीट फूड हब विकसित करने के लिए नगर निगम एवं खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। जिन स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी आदि में कैन्टीन की सुविधा हो वहां पर ईट राइट कैम्पेन चलाने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए।
इसी क्रम में जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक ली। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उद्यमियों की कई समस्याओं का मौके पर ही जाकर निस्तारण करें। बैठक में उपायुक्त रामेंद्र कुमार ने बिन्दुवार एजेण्डा पढते हुए उद्योग बन्धुओं की समस्या से जिलाधिकारी एवं अन्य विभागों को अवगत कराया। बैठक में एकल खिड़की योजना के अर्न्तगत निवेश मित्र पोर्टल की समीक्षा की गयी, जिसमें जिलाधिकारी ने सभी लम्बित प्रकरणों को शीघ्र निस्तारण कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि निवेश मित्र पोर्टल को लगतार देखते रहे और तत्काल प्राप्त आवेदन का निस्तारण करें। अग्नि शमन विभाग और प्रदूषण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्त औद्योगिक के मानकों को पूर्ण करा लें। उन्होंने अग्नि शमन विभाग और प्रदूषण विभाग को ज्वाइंट रूप से इंडस्ट्रीयल एरिया में कैम्प लगा कर उद्यमियों को विभाग के विभिन्न मानकों से अवगत कराने के निर्देश दिए तथा उद्यमियों को जागरूक करने के लिए बोला।
श्री खरे ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि उद्योग क्षेत्र मे साफ सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए समय समय पर नालों की सफाई करते रहें। मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण, नगर निगम और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इंडस्ट्रियल एरिया में अपने क्षेत्र अनुसार सड़कों का निर्माण तथा मरम्मत करायें। औद्योगिक क्षेत्र में पर्याप्त स्ट्रीट लाईट लगाने के निर्देश दिये तथा जो लाईटें खराब हैं, उन्हें ठीक कराया जाये। उपायुक्त को निर्देश दिये कि बैंक के प्रबंधकों के साथ बैठक करें और लम्बित ऋण प्रकरणों का निस्ताण करवायें। पुलिस विभाग को निर्देश दिये कि औद्योगिक क्षेत्र व हाईवे की सर्विस रोड़ को अतिक्रमण मुक्त करवायें।
बैठक में विभागीय योजनाओं की समीक्षा तथा औद्योगिक संगठनों से प्राप्त बिजली, वन विभाग, अग्नि शमन, यूपीसीडी, नगर निगम इत्यादि विभागों से प्राप्त शिकायतों को जिलाधिकारी के समक्ष रखा गया। उन्होंने उक्त शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध एवं गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त उद्योग बंधु जनपद की आर्थिक शक्ति है, जिनकी समस्याओं का निस्तारण करना प्रशासन का सर्वप्रथम कर्तव्य है, उद्योगो से सम्बन्धित समस्त समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराया जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, डीएफओ रजनीकांत मित्तल, सचिव एमवीडीए राजेश कुमार,अपर नगर आयुक्त, जिला विकास अधिकारी सुधा कुमार,उपायुक्त उपद्योग रामेन्द्र कुमार सहित शहर के उद्यमीगण व विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।