गोवर्धन। माघ पूर्णिमा के अवसर पर गोवर्धन के प्रसिद्ध दानघाटी मंदिर में वृहस्पतिवार को गिरिराज प्रभु का फूल बंगला सजाया गया और छप्पन भोग महोत्सव का आयोजन धार्मिक कार्यक्रमों के बीच हुआ। गिरिराज जी की अदभुत झांकी के बीच सजे छप्पन भोग के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।
अलौकिक छप्पन भोग से पूर्व गिरिराज जी का श्रीकृष्ण की शैली में श्रृंगार वरिष्ठ सेवायत मथुरा दास कौशिक (लाला पंडित) द्वारा किया गया। गिरिराज प्रभु का श्रृंगार का अभिनव रूप भक्तों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा था। गले में मणि-मोती, सोने-चांदी से जड़ित हार तो पोशाक में चमकते आभूषण भक्तों को भाव-विभोर कर रहे थे। प्रभु के एक हाथ का स्वरूप श्री गिरिराज जी को धारण किए तो दूसरे हाथ में चांदी जड़ित बांसुरी शोभायमान थी। छप्पन भोग में अनेकों प्रकार के व्यंजन व मिष्ठान प्रभु के समक्ष छबरियों में परोसे गये।
इस अवसर पर सेवायत पवन कौशिक, हरिशंकर कौशिक, कन्हैया लाल शर्मा, राजकुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।