बरसाना। मां के साथ झोलाछाप डॉक्टर को दिखाने गयी नाबालिग लड़की के साथ डॉक्टर के बेटे ने दुष्कर्म का प्रयास किया। नाबालिग के चीखने व चिल्लाने पर आसपास के लोगों ने उसे बचाया। वहीं घटना के बाद पुलिस ने आरोपित झोलाछाप डॉक्टर के बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
गुरुवार की शाम को बरसाना के समीपवर्ती गांव सहार में स्थित डॉक्टर हरिकिशन की दुकान पर नाबालिग लड़की अपनी मां के साथ उपचार कराने गई थी। इस दौरान दुकान पर डॉ हरिकिशन का लड़का राकेश बैठा हुआ था। नाबालिग लड़की को देखने के बाद झोलाछाप डॉक्टर राकेश ने एक पर्ची पर दवा लिखकर उसकी मां को मेडिकल से दवा लाने के लिए भेज दिया। जिसके बाद राकेश ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। नाबालिग लड़की के चीखने व चिल्लाने के बाद उसकी मां व आसपास के लोग क्लीनिक में घुस आये। घटना के बाद पीड़िता के चाचा ने आरोपित झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ थाना में मुकदमा दर्ज करवाया। शुक्रवार को बरसाना पुलिस ने आरोपित झोलाछाप डॉक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद पंवार ने बताया कि आरोपित के खिलाफ पॉक्सो व छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया है।