लार्सन एण्ड टरबो ग्रुप की प्रतिष्ठित कम्पनी में मिला सेवा का अवसर
मथुरा। राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट के छात्र-छात्राएं एक के बाद एक राष्ट्रीय-बहुराष्ट्रीय कम्पनियों में सेवा का अवसर हासिल कर रहे हैं। हाल ही यहां के बीसीए और बीएससी (सीएस) के सात विद्यार्थियों को ग्लोबल टेक्नोलॉजी कंसल्टिंग कम्पनी एलटीआई माइण्ड ट्री में उच्च पैकेज पर जॉब मिला है। शिक्षा पूरी करने से पहले मिले जॉब से अभिभावकों और छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर है।
ट्रेनिंग और प्लेसमेंट विभाग के अनुसार बीसीए की आरती भारद्वाज, कुनाल, पुनीत कुमार सिंह, राघव अग्रवाल, सागर चौधरी और तृप्ति कश्यप तथा बीएससी (सीएस) के हरीश शर्मा को कैम्पस प्लेसमेंट के दौरान बेहतर प्रदर्शन के चलते ग्लोबल टेक्नोलॉजी कंसल्टिंग की प्रसि़द्ध कम्पनी एलटीआई माइण्ड ट्री में उच्च पैकेज पर जॉब हेतु चयनित किया गया है।
चयन प्रक्रिया का शुभारम्भ करने से पहले अधिकारियों ने बताया कि एलटीआई माइण्ड ट्री डिजिटल टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी है। यह लार्सन एण्ड टरबो ग्रुप की प्रतिष्ठित कम्पनी है- इसमें देश-विदेश में 90 हजार से अधिक टैलेंटेड एण्टरप्रिन्योरिअल प्रोफेशनल्स कार्यरत हैं। टरबो इनफोटेक और माइण्ड ट्री अधिकांश कॉम्पलेक्स बिजनेस चैलेंज करते हैं। इसका मुख्यालय में मुम्बई है।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए परिश्रमपूर्वक कार्य करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा राजीव एकेडमी से प्राप्त जॉब प्लेटफार्म विद्यार्थियों को भविष्य में स्वर्णिम पायदान तक पहुँचा सकता है। संस्थान के निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना ने कहा कि छात्र-छात्राएं कक्षा में शिक्षकों द्वारा दिए ज्ञान और स्वयं के परिश्रम के आधार पर स्किल को विकसित करें- जॉब उनको खुद-ब-खुद मिलेगा।